Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख (Date of Assembly Election) की घोषणा होते ही शराब की जमाखोरी करने वाले अपने काम में तेजी से लग गए लेकिन इस बार प्रदेश की पुलिस (MP Police) उनसे भी तेज निकली. पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया. अनुमान है कि इस शराब का इस्तेमाल आने वाले विधानसभा चुनावों में हो सकता है.
पुलिस के साथ आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस के साथ- साथ आबकारी विभाग ने भी कार्रवाई की. पुलिस कई दिनों से इस तरह की कार्रवाई कर रही है लेकिन चुनाव की घोषणा होने के बाद इस तरह की कार्रवाई में काफी तेजी आई है. पुलिस को अपने- अपने सूत्रों से शराब की जमाखोरी की सूचना मिल रही थी.
कहां-कहां पकड़ी गई शराब?
सबसे बड़ी कार्रवाई शिवपुरी शहर कोतवाली ने की जहां 2 लाख से ज्यादा की अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इस तरह की कार्रवाई करते हुए शिवपुरी जिले के थाना तेंदुआ पुलिस ने भी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं तेंदुआ पुलिस ने एक और कार्रवाई में अवैध शराब बनाने वाली देसी फैक्ट्री भट्टी को भी बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: सूचना देने में की लापरवाही, अधिकारियों पर लगा 85 लाख रुपए का जुर्माना, जानें क्या हैं नियम
आबकारी विभाग भी सक्रिय
पुलिस के बाद आबकारी विभाग ने भी शिवपुरी में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. विधानसभा चुनाव के चलते जमाखोर अवैध शराब को जमा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में इस तरह की और भी कार्रवाई देखी जा सकती है.