Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के कोलारस तहसील में बिजली के तार की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान चली गई. सूचना के बाद बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई बंद कर मोर के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है .जहां रिपोर्ट आने के बाद आज बुधवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये है मामला
दरअसल जिले के बड़ौता गांव के एक किसान के खेत में बिजली के खंभे में अचानक दो फेस एक हो गए और उस समय एक तार पर बैठा मोर इसकी चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. ग्रामीण किसान ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी बिजली विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, सप्लाई बंद की और तार पर लटके हुए मोर को नीचे उतारा गया. इसके बाद बिजली विभाग ने खंभे पर करंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर के मारे जाने की सूचना वन प्रशासन को दी. वन विभाग की मौजूदगी में आज बुधवार को ससम्मान राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार होगा.
ये भी पढ़ें
तैयारी हो गई है पूरी
डिप्टी रेंजर रुक्मिणी भक्त ने बताया कि हमें राष्ट्रीय पक्षी मोर के मौत की सूचना मिली थी. हमने उसके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली है, राष्ट्रीय पक्षी मोर का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. लेकिन उससे पहले मारे गए मोर का पोस्टमार्टम करना जरूरी है, इसलिए वह प्रक्रिया भी की जाएगी.राष्ट्रीय पक्षी मोर की अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें