Content Credit- Ambu Sharma

Photo- Dev Shri Mali

स्टूडेंट ने खुद बनाया ड्रोन और बैठकर हवा में उड़ने लगा,देखें तस्वीरें 


मध्य प्रदेश के ग्वालियर की कॉन्वेंट सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने अपनी मेहनत से एक बड़ा कमाल कर दिखाया. 


उसने एक ऐसा ड्रोन बनाने में कामयाबी हासिल की है जो सामान्य ड्रोन से एकदम अलग है. 


वह न केवल उड़ता है बल्कि जिसमें एक व्यक्ति बैठकर उड़ सकता है.स्टूडेंट इसका सफल परीक्षण भी कर चुका है. 


इस मेधावी छात्र का नाम मेधांश त्रिवेदी है. 


इस होनहार छात्र ने इसे बनाने में तीन महीने की कड़ी मशक्कत की और करीब साढे़ तीन लाख रुपए की लागत से इस ड्रोन को तैयार किया है.


यह ड्रोन 80 किलो के व्यक्ति को लेकर 6 मिनट तक हवा में उड़ सकता है. 


इस ड्रोन में करीब 45 हॉर्स पावर से ज्यादा की पावर है.


मेधांश ने अपने  इस ड्रोन को एमएलडीटी 1 नाम दिया है.

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here