
Broad Daylight Gang War: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गुरुवार को बस स्टैंड के पास एक चाय की दुकान पर गैंगवार देखने को मिला. सरेराह आधा दर्जन लोग चाय की दुकान पर खड़े एक व्यक्ति पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े और उसे खूब पीटा. पिटाई करने और पीटने वाले दोनों अलग-अलग गैंग के बताए जा रहे हैं. घटना ने जिले में लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Viral News: स्कूल पहुंचने के लिए यहां हर रोज खतरों से खेलते हैं मासूम, जान हथेली में लेकर पढ़ने जाते हैं School
पुरानी अदावत में गैंग के गुर्गों ने दूसरे गैंग के सरगना पर हमला किया
गौरतलब है दिनदहाड़े हुए वारदात में पीड़ित और आरोपी दोनों दो गैंग से जुड़े हैं और दोनों की आपस में प्रतिद्वंद्वी बताए जा रहे हैं. कांट्रैक्टर साहिल विरमानी और ब्रोकर राकेश शर्मा के बीच पुरानी अदावत है. घटना वाले दिन साहिल विरमानी के गुर्गों ने पहले राकेश शर्मा पर चाय की दुकान पर हमला किया, फिर राकेश शर्मा के गुर्गों ने भी साहिल विरमानी की ऑफिस पर हमलाकर तोड़-फोड़ को अंजाम दिया है.
गैंगवार की वारदात बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़ा है. शासकीय ठेकेदार साहिल विरमानी और प्रापर्टी ब्रोकर राकेश शर्मा के बीच कुछ दिन पहले प्रसिद्ध जटाशंकर मन्दिर में किसी बात पर विवाद हो गया था. गुरुवार दोपहर जब राकेश शर्मा बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर खड़ा था, तभी वहां पहुंचे साहिल बिरमानी ने साथियों के साथ राकेश शर्मा पर हमला कर दिया और सारी वारदात कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों को नहीं रास आई आदिवासी की देशभक्ति, 15 अगस्त को भारत माता जिंदाबाद कहने पर उतारा मौत के घाट
गैंगवार के बाद पुलिस ने दोनों गैंग के खिलाफ मामला दर्ज किया
दो ग्रुपों के बीच दिनदहाड़े हुए गैंगवार के की सूचना के बाद दमोह पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है. कोतवाली टीआई मनीष कुमार के मुताबिक दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर गैंगवार की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि शहर में शांति बनाने के लिए पुलिस सक्रिय ह, लेकिन दिनदहाड़े हुई घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.