
Nagar Palika Parshad Istifa: मध्य प्रदेश के शिवपुरी की नगरपालिका में चल रहे घमासान के बीच एक बड़ी खबर है. यहां की नगर पालिका में ऐतिहासिक रूप से 18 पार्षदों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद हड़कंप मच गया है.
पार्षदों ने लगाए अध्यक्ष पर लगाए थे आरोप
दरअसल शिवपुरी नगर पालिका में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. यहां के पार्षद नगर पालिका की अध्यक्ष से बेहद खफा हैं. नाराज पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रही हैं और क्षेत्र में उनके वार्डों में विकास कार्य रुके पड़े हैं. ये नाराज पार्षद उन नगर पालिका शिवपुरी के कई भ्रष्टाचारों को उजागर करके कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे,
पहले तमाम नाराज पार्षद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. लेकिन, अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के बाद अब पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. नगर पालिका अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग के साथ नारेबाजी की है.इस्तीफा देने वालों में 12भाजपा के हैं जबकि चार पार्षद कांग्रेस के तो दो पार्षद निर्दलीय हैं.
फिलहाल उनके इस्तीफा स्वीकार किए जाने के संबंध में कलेक्टर ने स्थिति को स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन राजनीतिक उठा-पटक के इस दौर में सिंधिया के गढ़ में नगर पालिका में जो कुछ हो रहा है वह भाजपा के लिए मुश्किलें खड़े करने जैसा है. हाल फिलहाल इस बात को लेकर चर्चा भी है कि अब मध्य प्रदेश में अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट कराकर इस स्थिति से बचा जाएगा.
ये भी पढ़ें 244 कट्टा खाद लूटकांड... सोसायटी के सहायक प्रबंधक की मिलीभगत आई सामने, चार पर FIR दर्ज
ये भी पढ़ें भिंड में कलेक्टर-विधायक विवाद पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस-BJP आमने-सामने, जानें किसने क्या कहा?