Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri) में अमोला घाटी और सिंध नदी का किनारा जो अब डूब क्षेत्र में आता है, यहां बने पुराने और प्राचीन मकान के खंडहर आज भी मौजूद हैं. यहां पर तेंदुए के घूमने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेंदुए की तेज गुर्राहट की आवाज साफ सुनी जा सकती है. ये वीडियो यहां एक राहगीर ने टॉर्च की रोशनी में अपने मोबाइल फोन में कैद किया है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में गर्मियां बिताने तेंदुआ जरूर आता है.
हर साल गर्मियों में नजर आता है यहां तेंदुआ
इलाके के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि हर साल गर्मियों के दिनों में यह तेंदुआ इसी इलाके में चहल कदमी करता हुआ दिखाई देता है. ग्रामीण बताते हैं कि इस जंगली तेंदुए को यह इलाका गर्मियों के लिहाज से बेहद पसंद है क्योंकि यहां पर तेंदुए को गर्मी से बचने के लिए मुफीद गुफाओं के साथ पुराने प्राचीन खंडहर और डूब क्षेत्र में आने वाली नरम जमीन के बीच शिकार भी आसानी से मिल जाता है. यही वजह है कि बीती रात इस तेंदुए को एक राहगीर ने टोर्च की रोशनी में बाकायदा अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया है. जो जंगल में पानी की पुलिया के ऊपर चहल कदमी करता हुआ दहाड़ता दिखाई दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शिवपुरी के अमोला के खंडहरों में सुनाई दी तेंदुए की तेज़ गुर्राहट..#Shivpuri #MadhyaPradesh pic.twitter.com/tUaB99Aerq
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) June 15, 2024
तेंदुए को बर्दाश्त नहीं होती गर्मी
जानकार बताते हैं कि तेंदुआ गर्मी का शिकार होता है और उसे गर्मी बर्दाश्त नहीं होती. यही वजह है कि वह पानी के आसपास रहना पसंद करता है और यह वही इलाका है जहां छोटे-छोटे तालाब और डूब क्षेत्र में आने वाले खंडर हो चुके मकान गर्मी के मौसम में ठंडे बने रहते हैं. यही वजह है कि यह जंगली तेंदुआ इस इलाके को पसंद करता है. इस इलाके की अगर बात की जाए तो डूब क्षेत्र (कैचमेंट) क्षेत्र में आने की वजह से गर्मियां आते-आते सिंध नदी का पानी सीमित होकर डैम के बड़े तालाब में चला जाता है और फिर जो जगह बचती है वहां घास की हरियाली मौजूद रहती है. जिसे भोजन बनाने जंगल के हिरन नीलगाय जैसे जानवर यहां पहुंचते हैं.
पहले भी राहगीर ने किया था तेंदुए का वीडियो
शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क मौजूद है और पास में कूनो नेशनल पार्क लगा हुआ है. ऐसे में जंगली तेंदुओं का दिखाई देना कोई नई बात नहीं है. लेकिन यह जंगली शिकारी अक्सर शहर के आसपास गुजरने वाली सड़कों पर भी नजर आता है. बीते दिनों तो यह शहर के बीचों बीच हवाई पट्टी के पास भी नजर आया था और उसके बाद एक राहगीर ने गाय का शिकार करते हुए इसे अपने कमरे में भी रिकॉर्ड किया था.
ये भी पढ़ें Thunderstorm: अंबिकापुर में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, घर के ऊपर पेड़ गिरने से 8 लोग दबे