
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बांग्लादेशी युवक के किन्नर बनकर रहने का मामला सामने आने पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह जांच एजेंसियों की विफलता को दर्शाता है. दरअसल, भोपाल के तलैया मोहल्ले से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है. यह व्यक्ति नेहा किन्नर के नाम से रह रहा था. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने इसे जांच एजेंसियों की नाकामी बताया. उन्होंने कहा कि भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी और भारत का केंद्र है. वहां कोई बांग्लादेशी व्यक्ति किन्नर बनकर और नाम बदलकर रह रहा था, यह सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाता है.
जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो : कांग्रेस
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि किन्नर घर-घर जाकर बख्शीश मांगते हैं, ऐसे में न जाने कितने लोग नाम बदलकर राजधानी में रह रहे होंगे. इसलिए इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह इंटेलिजेंस से जुडे़ अधिकारियों की नाकामी है. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि भोपाल में अब्दुल नाम का एक व्यक्ति नेहा बनकर किन्नर के रूप में रह रहा था. उसने फर्जी दस्तावेज भी बनवा लिए थे. वह पहले महाराष्ट्र में रहता था, फिर भोपाल आया. हाल ही में खुफिया एजेंसियों को उसके अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली, जिसके बाद तलैया पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. वह पिछले एक हफ्ते से पुलिस की हिरासत में है. अब केंद्रीय जांच एजेंसी भी इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : MBBS in Hindi Medium: मध्य प्रदेश में एमबीबीएस का हिंदी मॉडल; जानिए पास या फेल?
यह भी पढ़ें : Spain Visit: मर्काबार्ना जैसा मॉडल MP में होगा, CM मोहन यादव ने कृषि-लॉजिस्टिक्स जैसे कार्यों को देखा
यह भी पढ़ें : Maihar News: मां शारदा देवी मंदिर को बम से उड़ाने का फर्जी वीडियो, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
यह भी पढ़ें : MP-MLA Court: विधायक जी ने सभा में कहा था 'चोर पाठक'! मानहानि का मामला दर्ज, अब इस दिन होगी सुनवाई