 
                                            Shivpuri Crime News: शिवपुरी जिले की कानून व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है. इसके उदाहरण लगातार सामने आ रहे हैं, सरेआम गोली चलाना हो, किसी की मारपीट करना हो या फिर अस्पताल से बच्चों की चोरी जैसे गंभीर अपराध पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. अब ऐसा ही एक ताजा मामला शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस के सामने ही दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. पैसों के विवाद के चलते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से प्रहार किए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना में एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.
दरअसल, यह वायरल वीडियो सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम छितरी का है. जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है. हैरानी की बात यह है कि यह पूरा विवाद डायल 112 पुलिस की मौजूदगी में घटित हो रहा है. पुलिस के अनुसार, बड़ेरी गांव के देवी सिंह सोलंकी ने अपने साले बल्ली वैश्य को करीब 10 हजार रुपए उधार दिए थे. जब उन्होंने रुपए मांगे तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मौके पर बल्ली वैश्य के तीनों बेटे विकास, आकाश और गोलू भी मौजूद थे। देवी सिंह का भांजा छोटू परिहार भी उसके साथ था. धीरे-धीरे बात कहासुनी से बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई. छोटू ने अपने मामा को बचाने की कोशिश की तो बल्ली वैश्य और उसके बेटों ने मिलकर उस पर लाठियों से हमला बोल दिया. झगड़े में छोटू के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे सीहोर अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया. दोनों पक्षों की ओर से थाने में केस दर्ज कराया गया है.
पुलिस देखती रही तमाश
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि डायल 112 की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी और पुलिस पहले मौके पर खड़ी होकर तमाशा देखती रही, इसके बाद वहां से चली गई. पुलिस ने समय पर कार्रवाई क्यों नहीं की. सीहोर थाना पुलिस का कहना है कि मामला मंगलवार रात का है, दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS Semi Final: टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए सीएम साय, बताई असली खिलाड़ी की पहचान
