 
                                            ICC Women ODI World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वीमेंस वनडे विश्व कप में गुरुवार को इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया. इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जताई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- 'हमारी बेटियों ने फिर रचा इतिहास'..
सीएम साय ने कहा कि जब हर गेंद पर उम्मीदें डगमगाने लगीं, तब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साहस, संयम और जुनून से खेल का रुख ही बदल दिया. महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम ने साबित कर दिया कि असली खिलाड़ी वही है जो मुश्किल वक्त में भी हार नहीं मानता.
सीएम विष्णु देव साय ने आगे कहा कि यह जीत सिर्फ एक मैच की नहीं, बल्कि हर उस सपने की जीत है जो मैदान से लेकर देश के छोटे-छोटे क्रिकेट ग्राउंड तक देखा जाता है. भारतीय बेटियों ने फाइनल में प्रवेश कर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
जेमिमा रोड्रिग्स की 127 रन की नाबाद पारी
दरअसल, मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 339 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 48.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. भारत की जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंद पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली. उनके अलावा भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर 88 रनों की अच्छी पारी खेली. हरमनप्रीत ने जेमिमा के साथ साझेदारी भी अच्छी निभाई. यही भारत की ऐतिहासिक जीत का कारण बने. रोड्रिग्स को उनकी नाबाद और यादगार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें...
ऑटो चालक बना हैवान, सवारी महिला से रेप का प्रयास, विरोध किया तो कर दिया मर्डर
