
Mysterious Thing Fallen: शिवपुरी जिले में शुक्रवार सुबह हुई एक रहस्यमयी घटना ने पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. दरअसल, आसमान से गिरी किसी रहस्यमयी चीज से टकराकर एक मकान ताश पत्ते की भरभराकर जमींदोज हो गई. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हआ. ऐसी आशंका है कि एयरक्राफ्ट से कोई चीज मकान पर आकर गिरी होगी, मकान के आसपास ऐसी कोई चीज बरामद भी हुई है.
DJ Dance: बारात में दुल्हन के सहेलियों को नचाना चाहते थे दुल्हे के दोस्त, चाकू घोंपकर मामा ने 4 को किया घायल
खड़ा मकान बड़े धमाके के बाद अचानक जमींदोज हो गया
मामला शिवपुरी जिले पिछोर तहसील की है, जहां खड़ा एक मकान बड़े धमाके के बाद देखते ही देखते जमींदोज हो गया. हालांकि कोई जान-माल को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जब मकान में धमाका हुआ तो घर में महिलाएं किचन में काम कर रहीं थी. कह सकते हैं कि मौत परिवार के सदस्यों से बिल्कुल नजदीक से गुजरी.

रहस्यमयी धमाके से धाराशाई हुआ मकान
जोरदार धमाके से आसपास का पूरा इलाका दहल गया
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11:30 बजे हुए जोरदार धमाके से पूरा इलाका भी दहल गया था. धमाका आसमान से गिरी किसी रहस्यमयी चीज से हुआ. इस धमाके से पिछोर तहसील मुख्यालय पर रेस्ट हाउस के पास स्थित ठाकुर बाबा मंदिर इलाके में खड़ा मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
Viral Video: साड़ी चुराते हुए महिला को तीसरी आंख ने पकड़ा. वायरल हो रहा वीडियो
Pahalgam: जान पर खेल गया कश्मीरी गाइड, छत्तीसगढ़ से आए 11 टूरिस्टों की आंतकियों से बचाई जान
मकान पर एयरक्राफ्ट का पार्ट टूटकर गिरने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि जोरदार धमाके से मकान पर गिरी चीज किसी एयरक्रॉफ्ट का हिस्सा हो सकता है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि क्षतिग्रस्त मकान के लोग दहल गए. जब मकान पर रहस्यमयी चीज गिरी तो मकान में लोग मौजूद थे और खाना खा रहे थे, लेकिन उन्हें कोई नहीं पहुंचा.
क्षतिग्रस्त मकान के पास पुलिस बल तैनात किया गया
धमाके में भरभराकर गिरे मकान को लेकर पुलिस आशंकित है, इसलिए क्षतिग्रस्त मकान के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर ही है. फिलहाल, पुलिस अभी धमाके को एयरक्रॉफ्ट से जोड़कर देख रही है, लेकिन घटना को लेकर कुछ भी स्पष्ट बात सामने नहीं आ सकी है.