विज्ञापन

Hats Off Collector: 150 एकड़ जंगल में फैली आग, 9 घंटे बाद मिली सफलता, 15 किमी पैदल चलकर कलेक्टर बने रियल हीरो

Niwari Collector Become Real Hero: जंगल में फैली भीषण आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों के साथ लगातार जगंल में बने रहे निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने अदम्य साहस और लीडरशिप का परिचय दिया. आग बुझाने वाली टीम के साथ कलेक्टर जंगल में 15-16 KM पैदल चले, ताकि कहीं चूक न हो

Hats Off Collector: 150 एकड़ जंगल में फैली आग, 9 घंटे बाद मिली सफलता, 15 किमी पैदल चलकर कलेक्टर बने रियल हीरो
Niwari collector Lokesh Kumar Jangid became hero real hero

Fire In Forest of Niwari: निवाड़ी जिले में बुधवार को 150 एकड़ में फैले जंगल में आग लग गई. आग ने जल्द ही रौद्र रूप ले लिया. इससे पहले कि जंगल की आग पूरे जंगल को चपेट ले लेती, वह निवाड़ी के जिला कलेक्टर के जज्बे के आगे नतमस्तक हो गई. लगातार 9 घंटे तक जंगल में डटे रहे कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने अंततः आग पर काबू पा लिया.

जंगल में फैली भीषण आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों के साथ लगातार जगंल में बने रहे निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने अदम्य साहस और लीडरशिप का परिचय दिया. आग बुझाने वाली टीम के साथ कलेक्टर जंगल में 15-16 KM पैदल चले, ताकि कहीं चूक न हो.

Action Against Stubble Burn: नरवाई जलाया तो जाना पड़ेगा जेल, रायसेन के 16 किसानों पर FIR दर्ज

ओरछा तहसील के सिंहपुरा जंगल में बुधवार दोपहर में भड़की आग

रिपोर्ट के मुताबिक निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के सिंहपुरा जंगलों में बुधवार दोपहर 3  बजे भड़की आग ने चारों ओर हड़कंप मचा दिया,  लेकिन जो हुआ उसके बाद, वह प्रशासनिक जिम्मेदारी और मानवता की मिसाल बन गया. जब जंगल में आग बवंडर बनकर धधक रहा था, तब निवाड़ी कलेक्टर उसके सामने खड़े हो गए और आग को बुझाकर ही दम लिया.

जंगल में फैले आग के बीच निडर खड़े कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़

जंगल में फैले आग के बीच निडर खड़े कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़

150 एकड़ एरिया में फैले आग के बुझने तक जंगल डट रहे कलेक्टर

निवाड़ी कलेक्टर ने अपने कंधों पर ज़िम्मेदारी लेकर 150 एकड़ एरिया में फैले जंगल की आग के बुझने तक वहां डट रहे. जंगल में लगी आग को बुझाने में करीब 9 घंटे लगे, इस बीच कलेक्टर करीब 15-16 किलोमीटर जंगल में पैदल चलते रहे. कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कोई फॉर्मलिटी नहीं निभाई, उनका लक्ष्य सिर्फ आग को फैलने से रोकना था.

World Heritage: लुप्त होने की कगार पर हैं 15000 वर्ष पुराने नीमच के वर्ल्ड हैरिटेज शैल चित्र, कब जागेगी सरकार?

इस पूरे ऑपरेशन में उनके साथ निवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, मध्य प्रदेश पर्यटन के पीयूष बाजपेई, एसडीएम अनुराग निगवाल और वन विभाग के रेंजर सहित 150 से अधिक लोगों की टीम थी, जो अंततः आग बुझाने में सफल रहे.

एक रियल हीरो बनकर उभरे निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़

जंगल में लगी भीषण आग के बीच में हीरो बनकर उभरे निवाड़ी कलेक्टर ने लीडरशिप की एक नई इबारत लिखी, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. जिले के ओरछा तहसील अंतर्गत सिंहपुरा के जंगलों में लगी आग इतनी भयानक थी कि अगर तत्परता नहीं दिखाई जाती तो आग पूरे 150 एकड़ जंगल में फैल जाती, जिससे जंगल और जंगल के जीव-जंतु भी मारे जाते.

पहलगाम आंतकी हमले को लेकर किया था आपत्तिजनक पोस्ट, वसीम खान और तनवीर कुरैशी के खिलाफ FIR दर्ज

निवाड़ी के जंगल में दोपहर 3 बजे लगी आग को बुझाने में कुल 9 घंटे लगे. आग बुझाने वाली टीम के साथ लगातार बने रहे जिला कलेक्टर और उनकी टीम को देर रात 12 बजे के बाद आग को बुझाने में सफलता मिली. कलेक्टर ने राहत कार्यों की निगरानी के बाद वहां निकले.

कलेक्टर जांगिड़ कई किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंचे

सिंहपुरा के जंगलों में लगी आग की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हुए कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ कई किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंचे. उन्होंने जंगल की आग पर काबू पाने की अलग-अलग रणनीति बनाई. आग की भयावहता को देखते हुए झांसी से तीन और ओरछा से दो दमकल गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं.

ये भी पढ़ें-Pahalgam Terror Attack: मृतक सुशील नथानियल के घर पहुंचे कलेक्टर आशीष सिंह, एयरलिफ्ट कर इंदौर लाया जाएगा शव


-

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close