
Fire In Forest of Niwari: निवाड़ी जिले में बुधवार को 150 एकड़ में फैले जंगल में आग लग गई. आग ने जल्द ही रौद्र रूप ले लिया. इससे पहले कि जंगल की आग पूरे जंगल को चपेट ले लेती, वह निवाड़ी के जिला कलेक्टर के जज्बे के आगे नतमस्तक हो गई. लगातार 9 घंटे तक जंगल में डटे रहे कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने अंततः आग पर काबू पा लिया.
Action Against Stubble Burn: नरवाई जलाया तो जाना पड़ेगा जेल, रायसेन के 16 किसानों पर FIR दर्ज
ओरछा तहसील के सिंहपुरा जंगल में बुधवार दोपहर में भड़की आग
रिपोर्ट के मुताबिक निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के सिंहपुरा जंगलों में बुधवार दोपहर 3 बजे भड़की आग ने चारों ओर हड़कंप मचा दिया, लेकिन जो हुआ उसके बाद, वह प्रशासनिक जिम्मेदारी और मानवता की मिसाल बन गया. जब जंगल में आग बवंडर बनकर धधक रहा था, तब निवाड़ी कलेक्टर उसके सामने खड़े हो गए और आग को बुझाकर ही दम लिया.

जंगल में फैले आग के बीच निडर खड़े कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़
150 एकड़ एरिया में फैले आग के बुझने तक जंगल डट रहे कलेक्टर
निवाड़ी कलेक्टर ने अपने कंधों पर ज़िम्मेदारी लेकर 150 एकड़ एरिया में फैले जंगल की आग के बुझने तक वहां डट रहे. जंगल में लगी आग को बुझाने में करीब 9 घंटे लगे, इस बीच कलेक्टर करीब 15-16 किलोमीटर जंगल में पैदल चलते रहे. कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कोई फॉर्मलिटी नहीं निभाई, उनका लक्ष्य सिर्फ आग को फैलने से रोकना था.
World Heritage: लुप्त होने की कगार पर हैं 15000 वर्ष पुराने नीमच के वर्ल्ड हैरिटेज शैल चित्र, कब जागेगी सरकार?
एक रियल हीरो बनकर उभरे निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़
जंगल में लगी भीषण आग के बीच में हीरो बनकर उभरे निवाड़ी कलेक्टर ने लीडरशिप की एक नई इबारत लिखी, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. जिले के ओरछा तहसील अंतर्गत सिंहपुरा के जंगलों में लगी आग इतनी भयानक थी कि अगर तत्परता नहीं दिखाई जाती तो आग पूरे 150 एकड़ जंगल में फैल जाती, जिससे जंगल और जंगल के जीव-जंतु भी मारे जाते.
निवाड़ी के जंगल में लगी भीषण आग
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 24, 2025
150 एकड़ जंगल में फैली आग, 9 घंटे बाद मिली सफलता, 15 किमी पैदल चलकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ बने रियल हीरो#fire | #madhyapradesh pic.twitter.com/cV3KmP1Vws
पहलगाम आंतकी हमले को लेकर किया था आपत्तिजनक पोस्ट, वसीम खान और तनवीर कुरैशी के खिलाफ FIR दर्ज
कलेक्टर जांगिड़ कई किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंचे
सिंहपुरा के जंगलों में लगी आग की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हुए कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ कई किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंचे. उन्होंने जंगल की आग पर काबू पाने की अलग-अलग रणनीति बनाई. आग की भयावहता को देखते हुए झांसी से तीन और ओरछा से दो दमकल गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं.
ये भी पढ़ें-Pahalgam Terror Attack: मृतक सुशील नथानियल के घर पहुंचे कलेक्टर आशीष सिंह, एयरलिफ्ट कर इंदौर लाया जाएगा शव
-