
Chhatarpur Viral Video: छतरपुर जिले में एक कपड़े की दुकान से साड़ी चुराते हुए एक महिला तीसरी आंख में कैद हो गई. चोरी की वारदात का वीडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. साड़ी चुराने का वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.
Pahalgam: जान पर खेल गया कश्मीरी गाइड, छत्तीसगढ़ से आए 11 टूरिस्टों की आंतकियों से बचाई जान
कैमरे पर कुछ महिलाएं दुकान से साड़ी की चोरी करते हुए नजर आती हैं
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक कपड़े की दुकान में पहुंची कुछ महिलाएं साड़ी की चोरी करते हुए नजर आती है. सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात अब वायरल हो रहा है. वारदात शहर के इंदिरा कलेक्शन का है, जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है. वीडियो कैद चोरी की वारदात की व्यापारी ने धाने में शिकायत दर्ज की है.
Viral Video: साड़ी की चुराते हुए महिला को तीसरी आंख ने पकड़ा. वायरल हो रहा वीडियो pic.twitter.com/AtOSJItJvJ
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 25, 2025
चेहरा ढककर साड़ी की दुकान पर महिलाओं ने वारदात को दिया अंजाम
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम 6:30 बजे इंदिरा कलेक्शन पर आई तीन महिलाएं चेहरे को ढंककर पहुंचती हैं और दुकानदार से साड़ी दिखाने को कहती हैं. दुकानदार द्वारा दिखाई गई साड़ी पसंद नहीं आने का ड्रामा कर एक महिला एक पसंद की साड़ी नीचे गिरा देती है और फिर जाते समय उसे उठाकर बाहर निकल जाती है.
Pahalgam terror attack: पहली बार पहलगाम में पर्यटकों को गोली मारते दिखे आतंकी, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
सीसीटीवी वीडियो के आधार पर अज्ञात के खिलाफ थाने में की गई शिकायत
सीसीटीवी वीडियो के आधार पर दुकान में हुई चोरी की वारदात की शिकायत पर कोतवाली थाना प्रभारी ने व्यापारी को सलाह दी है कि दुकान पर खरीदारी करने वाले प्रत्येक ग्राहक को चेहरा ढककर खरीदारी करने से मना करें. कोतवाली प्रभारी ने सभी कस्टमर को चेहरा खुला रखने का निवेदन करें ताकि उनकी पहचान उजागर हो सके.