विज्ञापन

DJ Dance: बारात में दुल्हन के सहेलियों को नचाना चाहते थे दुल्हे के दोस्त, चाकू घोंपकर मामा ने 4 को किया घायल

Uproar During Baraat Procession: बारात में चाकूबाजी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डबरा में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया. घटना जाटव समाज की शादी में हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं.

DJ Dance: बारात में दुल्हन के सहेलियों को नचाना चाहते थे दुल्हे के दोस्त, चाकू घोंपकर मामा ने 4 को किया घायल
4 baraati stabbed with a knife in Gwalior (AI Generated Image)

Baraati Stubbed Knife: ग्वालियर जिले में गुरुवार को एक शादी समारोह में रंग में भंग पड़ गया जब वधू पक्ष की लड़कियों की डीजे पर डांस कराने की मांग करने वाले बारातियों पर लड़की के मामा ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से चारों बाराती बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर बारात में चाकू से हमले की खबर से मौके पर अफरातफरी सी मच गई.

बारात में चाकूबाजी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डबरा में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया. घटना जाटव समाज की शादी में हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं.

Pahalgam: जान पर खेल गया कश्मीरी गाइड, छत्तीसगढ़ से आए 11 टूरिस्टों की आंतकियों से बचाई जान

बारातियों के फितूर से शादी में हुआ हंगामा

दरसअल, डबरा कस्बे के अमर पूरा खेरी स्थित पीतांबरा मैरिज गार्डन मेंआयोजित जाटव समाज का शादी समारोह चल रहा था. बाराती डीजे की धुन पर डांस करते हुए वधू पक्ष के घर पहुंचे. इस बीच बारात में मौजूद दूल्हे को दोस्तों के एक फितूर ने शादी में हंगामा खड़ा गया और देखते ही देखते शादी का घर युद्ध का मैदान बन गया.

बाराती और घराती एक दूसरे पर टूट पड़े

रिपोर्ट के मुताबिक बारात में झगड़ा वधू पक्ष की लड़कियों को डीजे पर डांस को लेकर की गई डिमांड थी. लड़कों के बीच लड़कियों से डांस कराने को लेकर विवाद इतना बढ़ा  कि कन्या और वर पक्ष आपस मे भिड़ गए. इस बीच लड़की के मामा ने  चाकू निकालकर 4 बारातियों पर हमला कर दिया, जिससे चार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए.

Pahalgam terror attack: पहली बार पहलगाम में पर्यटकों को गोली मारते दिखे आतंकी, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

वधू पक्ष की लड़कियों को डीजे पर नचाने की बात सुनकर आपा खो चुके लड़की के मामा ने चाकू मारकर चार बारातियों को घायल कर दिया, जिसके बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई. हंगामे से शादी के ख़ुशी के रंग में भंग पड़ गई. घायल एक बाराती की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Viral Video: साड़ी की चुराते हुए महिला को तीसरी आंख ने पकड़ा. वायरल हो रहा वीडियो

विवाह का मकान युद्ध का मैदान बन गया 

वारदात बारात आने के बाद वधू पक्ष के घर द्वार पूजा के दौरान हुआ. डीजे की धुन पर डांस करते आए दूल्हे के दोस्तों को धुन चढ़ी कि वधू पक्ष की लड़कियों को डीजे पर नचवाना है. खबर फैलते ही वर पक्ष के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. पहले बाराती-घराती में बीच धक्का-मुक्की हुई और फिर वधू के मामा घर से चाकू उठा लाया.

मामा ने 4 बारातियों को चाकू घोंप दिया

बताया जाता है वधू पक्ष की लड़कियों को डीजे पर नचाने की बात सुनकर आपा खो चुके लड़की के मामा ने चाकू मारकर चार बारातियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद शादी समारोह मे भगदड़ मच गई. घायल चारों बारातियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बाराती की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Hats Off Collector: 150 एकड़ जंगल में फैली आग, 9 घंटे बाद मिली सफलता, 15 किमी पैदल चलकर कलेक्टर बने रियल हीरो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close