विज्ञापन

First Flyover: ट्रेन के बाद अब फ्लाईओवर की सौगात, संजय गांधी कॉलेज से सम्राट चौक तक बनेगा सीधी का पहला फ्लाईओवर

Sidhi First Flyover Construction: सीधी जिले को मिले फ्लाईओवर की सौगात से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलनी तय है, जिससे शहरवासी लगातार जूझ रहे थे. शहर के पहले फ्लाईओवर के लिए सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा के प्रयास का नतीजा कहा जा रहा है, जिसे बुधवार को स्वीकृति मिल गई.

First Flyover: ट्रेन के बाद अब फ्लाईओवर की सौगात, संजय गांधी कॉलेज से सम्राट चौक तक बनेगा सीधी का पहला फ्लाईओवर
Sidhi District Got First Flyover

Sidhi First Flyover: करीब 40 साल बाद सीधी जिले को ट्रेन की सुविधा क्या मिली, सीधी जिले के दिन बहुरने लगे हैं. बुधवार को जिले को अपने पहले फ्लाईओवर की सौगात मिल गई. मंगलवार को रीवा से सीधी जिले के बघवार रेलवे स्टेशन पर पहली ट्रेन पहुंची और जल्द ही यह सुविधा सीधी जिला मुख्यालय तक पहुंचने की उम्मीद जग गई है.

सीधी जिले को मिले फ्लाईओवर की सौगात से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलनी तय है, जिससे शहरवासी लगातार जूझ रहे थे. शहर के पहले फ्लाईओवर के लिए सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा के प्रयास का नतीजा कहा जा रहा है, जिसे बुधवार को स्वीकृति मिल गई.

रीवा से पहली बार सीधी पहुंची ट्रेन, 40 वर्ष बाद साकार हुआ सपना, जल्द जिला मुख्यालय पहुंचने की जगी उम्मीद

संजय गांधी कॉलेज से सम्राट चौक तक बनेगा फ्लाईओवर

रिपोर्ट के मुताबिक सीधी जिले में पहले फ्लाईओवर के निर्माण को मिली स्वीकृति के बाद जल्द फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रस्तावित फ्लाईओवर का निर्माण संजय गांधी कॉलेज से सम्राट चौक तक होगा, इससे शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से हद तक छुटकारा मिलेगा.

साल 2025 में बनेगा सीधी जिले का पहला फ्लाईओवर

सीधी शहर में अभी तक किसी भी मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हुआ था. वाहनों के बढ़ते दबाव से छुटकारा पाने के लिए अब पहले फ्लाईओवर संजय गांधी कॉलेज से लेकर सम्राट चौक तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इससे लोग अनावश्यक जाम बचेंगे और फ्लाईओवर की मदद से लोग सीधे एक छोर से दूसरे छोर में भी आसानी से पहुंच सकेंगे.

Mother Killed Son: घर में पड़ी थी बेटे की लाश, बैडमिंटन खेलने क्लब चली गई हत्यारोपी मां, जानें पूरा मामला?

सीधी शहर में सिंगरौली रोड से होते हुए मार्ग रीवा की ओर जाता है. फ्लाईओवर के निर्माण के बाद अब ऐसे में लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा, जो एक छोर से दूसरे छोर सीधे जाना चाहते हैं. इससे शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा और लोगों का समय भी बचेगा.

सीधी सांसद के प्रयासों से फ्लाईओवर की मिली स्वीकृति

लोकसभा क्षेत्र सीधी से सांसद निर्वाचित होने के बाद डॉ राजेश मिश्रा लगातार शहर की समस्याओं प्रयासरत है. कुछ माह पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से मिलकर सीधी में फ्लाईओवर की मांग संबंधी पत्र सौंपा गया था और उस पर विचार करते हुए सीधी में पहले फ्लाईओवर की स्वीकृति दी गई है.

सीधी सांसद ने कहा, विकास मेरी पहली प्राथमिकता है

लोकसभा क्षेत्र सीधी से सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. मेरी हर संभव कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक विकास के कार्य हो सकें. सीधी में फ्लाईओवर के निर्माण हो जाने से जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी अनेकों ऐसे कार्य हैं, वह भी कार्य स्वीकृत होंगे.

ये भी पढ़ें-ठेले वाले से युवक ने पूछा तरबूज का भाव, बगैर खरीदे जाने लगा तो दुकानदार ने चाकू से कर दिया हमला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close