विज्ञापन

मेढ़क के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसी इल्ली और कीड़ों वाली दाल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Insect Found in Food Anganwadi: मध्य प्रदेश में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. शिवपुरी में तो मिड डे मिल की गुणवत्ता हाशिए पर चली गई है. यहां तक की बच्चों को परोसे जा रहे खाने में कीड़े और मेढ़क तक निकल रहे हैं.

मेढ़क के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसी इल्ली और कीड़ों वाली दाल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Insect Found in Food Anganwadi Shivpuri: शिवपुरी जिले में आंगनबाड़ी केंद्र हो या छात्रावास... यहां बच्चों को खाने जो परोसे जा रहे हैं उसे लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, शनिवार को शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के जगतपुरा छात्रावास में मेंढक भरी थाली परोसने का मामला सामने आया था. इसके बाद शिवपुरी जिले के ही करैरा तहसील के आंगनबाड़ी केंद्र में इल्ली से भरी हुई दाल परोसी गई. वीडियो सामने आने के बाद अब ये मामला तूल पकड़ लिया है. 

मेढ़क के बाद आंगनबाड़ी में परोसी गई कीड़े वाली दाल

कीड़े वाली दाल देखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने फूड सप्लायर को मौके पर ही घेरने की कोशिश की, लेकिन वो बातों में उलझा कर बच निकला. हालांकि इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. कीड़े वाली दाल परोसने का यह मामला शिवपुरी जिले की करैरा नगर के वार्ड क्रमांक 4 का है. जानकारी के मुताबिक, करैरा नगर के वार्ड क्रमांक 4 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार में इल्लियां (कीड़े) निकली, जिसके बाद अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया. इस दौरान  अभिभावक ने कहा कि हमारे बच्चों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

कार्रवाई की मांग

आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर लंबे समय से सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई बार भोजन वितरण में गड़बड़ी और लापरवाही आ चुका है. इसकी शिकायतें भी की गई थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की. यही वजह है कि अब इस ताजा मामले को लेकर अभिभावक परेशान हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

सब्जी की थाली में मिला था मरा हुआ मेंढक

बता दें कि शनिवार को शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के जगतपुरा छात्रावास में सब्जी की थाली में मरा हुआ एक मेंढक पाया गया था. जिसकी तस्वीरें छात्रों ने जारी करते हुए वार्डन पर मेंढक वाला खाना परोसने के आरोप लगाए थे.

क्या बोले जिम्मेदार?

करैरा तहसील के महिला व बाल विकास आंगनबाड़ी परियोजना के अधिकारी एस शेखरन ने बताया कि शिवपुरी जिले की करेरा तहसील के वार्ड क्रमांक 4 में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की थाली की दाल में कीड़ा मिलने का मामला वीडियो के जरिए सामने आया है. इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. फिलहाल जांच हो रही है.

 ृउन्होंने बताया कि वैसे अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में भी खाना वितरित किया गया था, लेकिन वहां से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. हम जब मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने खाने को फेंक दिया था. हमने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: Jabalpur: डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे भेजे गए जेल, पैतृक आवास से मिली थी बाघ की खाल, भ्रष्टाचार का भी आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close