विज्ञापन

तीन मासूम भाई-बहनों को आवारा कुत्ते ने किया जख्मी, मां ने ऐसे बचाई जान

MP NEWS: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बड़ोदी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आवारा कुत्ते ने तीन मासूम भाई-बहनों पर हमला कर दिया.

तीन मासूम भाई-बहनों को आवारा कुत्ते ने किया जख्मी, मां ने ऐसे बचाई जान
सांकेतिक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर के नजदीक बड़ोदी क्षेत्र में डॉग बाइट का मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों के ऊपर एक कुत्ते ने हमला बोल दिया. 

जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर खेत पर मजदूरी कर रही थी. मजदूरी करते-करते वह खेत के थोड़ा आगे चली गईं. जबकि बच्चे खेत के दूसरे हिस्से में खेलते रह गए. इसी बीच एक आवारा कुत्ते ने अचानक उसके तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों पर हमला बोलकर उन्हें जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं आवारा कुत्ता उसकी छोटी बेटी को घसीट कर अपने साथ ले जाने लगा. 

मां ने ऐसे बचाई अपने बच्चों की जान 

चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए पहुंची मां ने कुत्ते के चंगुल से जैसे-तैसे अपने बच्चों और बेटी को बचाया और अस्पताल लेकर पहुंची. जहां इन तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है. बता दें कि पिछले लंबे समय से डॉग बाइट के केस लगातार सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. 

क्या बोला प्रशासन? 

इस इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह है बेहद हमलावर हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी को निशाना बनाते हैं. ऐसे में तीनों बच्चों की जान पर जोखिम बने इस आवारा कुत्ते को लेकर प्रशासन से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम नसबंदी कर समय-समय पर इन कुत्तों को बंदी बनाते हैं लेकिन यह सब कब और कहां हो जाता है किसी को नहीं पता.

क्या है पूरा मामला? 

डॉग बाइट का यह ताजा मामला शिवपुरी के बड़ौदी क्षेत्र में शुक्रवार को सामने आया जहां इसके शिकार तीन मासूम बच्चे बन गए. घटना उस समय हुई जब मनीषा आदिवासी खेत में मजदूरी कर रही थीं और उनके बच्चे पास में खेल रहे थे. मनीषा के तीन बच्चे नितिन (7), आदिल (6) और रीता (3) खेत के पास खेल रहे थे. इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्चों के हाथ, पैर और पीठ में कई जगह काट लिया है जिससे बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए सबसे ज्यादा चोट 3 साल की बेटी को आई है इन तीनों बच्चों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. 

यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close