
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' (PMJJBY) को कम आय वाले समूहों को किफायती जीवन बीमा प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था. इस योजना को 9 मई 2015 को शुरू किया गया था. योजना के 10 वर्ष पूरे होने के साथ पीएमजेजेबीवाई (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) कई लोगों के लिए एक सस्ती बीमा योजना के रूप में सफल हुई है. वर्तमान समय में देश के अलग-अलग राज्यों और जिलों में इस योजना का लाभ लिया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके लाभ.
PMJJBY—rising from 2.96 crore enrolments in March 2016 to 23.64 crore in April 2025. A decade of growing trust, turning ₹436 per year protection into nationwide confidence. #10YearsofJansurakshaSchemes #10YearsofPMJJBY@FinMinIndia @nsitharamanoffc pic.twitter.com/lus2pxOCuN
— DFS (@DFS_India) May 9, 2025
कब हुई थी लॉन्च? PMJJBY Details
कम आय वाले समूहों को किफायती जीवन बीमा प्रदान करने के लिए 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' (पीएमजेजेबीवाई) को 9 मई 2015 को लॉन्च किया गया था. इसके 10 वर्ष पूरे होने के साथ योजना की सफलता 23 करोड़ से ज्यादा नामांकन और 9 लाख परिवारों को दावे प्राप्त होने के साथ दर्ज की गई है.
क्या है फायदा? PMJJBY Benefits
'पीएमजेजेबीवाई', सरकारी जीवन बीमा योजना है, जो कि एक वर्ष की कवर टर्म के साथ आती है. इस योजना को हर साल रिन्यू करवाया जा सकता है. इस योजना के तहत किसी भी कारण मृत्यु होने पर लाभार्थी को जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है.
- जीवन बीमा को गरीबों और वंचितों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना को सरलता और गरिमा के साथ डिजाइन किया गया है. योजना के तहत केवल 436 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए के कवर की सुविधा मिलती है.
- 18-50 वर्ष की आयु वर्ग के लोग बचत खाते के साथ इस योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार की इस बीमा योजना में 55 वर्ष की आयु तक कवरेज दिया जाता है.
Suraksha Bhi, Vishwas Bhi! ₹2 lakh life cover for just ₹436 per year. As on 23.04.2025, PMJJBY has 23+ crore enrolments, 9.19 lakh+ claims disbursed, and ₹18,397 crore amount disbursed—bringing affordable life insurance to all. #10YearsofJansurakshaSchemes #10YearsofPMJJBY pic.twitter.com/y8fgt3Km80
— DFS (@DFS_India) May 9, 2025
योजना के तहत बिना किसी मेडिकल जांच के आसान नामांकन की सुविधा बैंकों, डाकघरों या ऑनलाइन उपलब्ध है. पीएमजेजेबीवाई की सार्वभौमिक पहुंच यानी योजना का सभी पात्र खाताधारकों के लिए उपलब्ध होना, इसकी विशेषता है. इस योजना का लाभ एनआरआई भी ले सकते हैं.
क्या कहते हैं लाभार्थी? PMJJBY Beneficiary
इस योजना की घोषणा 2015 के केंद्रीय बजट में की गई थी. उस दौरान 20 प्रतिशत आबादी के पास कोई बीमा कवरेज न होने की वजह से इस योजना को लाए जाने की जरूरत समझी गई थी.
मध्य प्रदेश के मैहर जिले के शिवम सिंह तिवारी ने बताया कि उनके पिता सुदामा सिंह तिवारी सुबह खेत में पानी लगाने गए थे और वापस घर लौटने के दौरान गिरने से उनकी आकस्मिक मौत हो गई. ठीक ऐसे समय में 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' परिवार के लिए उम्मीद की एक किरण बनी. योजना से उनके परिवार को 2 लाख रुपए का कवर मिला.
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने ऐसे समय में हमारा साथ दिया. यह कम खर्च में एक बेहद सफल योजना है." वहीं मैहर जिले के एसबीआई बैंक प्रबंधक तपन सवन्ता ने बताया कि हमारे बैंक में 7 से 8 लोगों की एप्लीकेशन आई और हम इनमें से 2 लोगों को बीमा का कवर देने में सफल भी रहे हैं.
मंदसौर जिले की पीएमजेजेबीवाई लाभार्थी आरती दवे ने आईएएनएस से कहा कि इस योजना के बारे में अभी भी बहुत कम लोगों को जानकारी है. उन्होंने इस सरकारी योजना का लाभ सभी को लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "यह योजना 436 रुपए की मामूली वार्षिक किस्त के साथ एक बड़ा लाभ देती है. बीमाधारक की अचानक मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी के परिवार को योजना के तहत 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाती है."
मंदसौर जिले के ही एक अन्य पीएमजेजेबीवाई लाभार्थी अनिल ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ हर गरीब परिवार को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कम आय वाले परिवारों के लिए यह एक काम की योजना है क्योंकि योजना के लिए प्रीमियम की राशि बेहद कम है. मंदसौर मुख्य पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि भारत सरकार की इस योजना का लाभ सबको उठाना चाहिए, यह गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है.
यह भी पढ़ें : DA Hike: 55 फीसदी महंगाई भत्ते का आदेश जारी, MP में सरकारी कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा DA और एरियर का लाभ?
यह भी पढ़ें : INS Vikrant: कराची की खैर नहीं! आईएनएस विक्रांत ना'पाक' हरकतों का जवाब देने के लिए तैयार! जानिए खूबियां
यह भी पढ़ें : Tapti Basin Mega Recharge Project: 'मोहन-देवेंद्र' के बीच MoU, जानिए क्या है ताप्ती बेसिन परियोजना?
यह भी पढ़ें : F-16 से हमला करके पाकिस्तान ने तोड़ा ये समझौता! क्या अमेरिका लेगा एक्शन?