
Sand Maifa Sheopur: मध्य प्रदेश में रेत माफियाओ के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी बानगी बुधवार को तब दिखी जब उनके अवैध रेत कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई एसडीएम और टीआई को डरकर उल्टे पांव भागते देखा गया. जी हां, रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना विजयपुर पुलिस और प्रशासन भारी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर
SDM और थाना प्रभारी ने अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ छेड़ा अभियान
रिपोर्ट के मुताबिक विजयपुर इलाके की सड़कों पर खुलेआम हो रहे रेत अवैध परिवहन के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विजयपुर के SDM अभिषेक मिश्रा और थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ा, तो रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए SDM की गाड़ी पीछे-पीछे दौड़ती दिखी
दरअसल, विजयपुर में सुनवई रोड पर SDM अभिषेक मिश्रा ने अवैध रेत से भरे एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को पकड़ लिया,तो इलाके के रेत माफिया के गुर्गे हरकत में आ गये और विजयपुर की सड़कों पर पहुंचकर अधिकारियों को घेर लिया. अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए SDM और पुलिस की गाड़ी पीछे-पीछे दौड़ती दिखी.
ये भी पढ़ें-Dog Bite: नोंच-नोंच कर डॉगी खा गया महिला का पूरा पैर, ग्वालियर से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर
ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस
रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के लिए 10 किमी भागी SDM की गाड़ी
अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पकड़े जाने के डर से ट्रैक्टर चालक पुलिस और SDM को अपने पीछे दौड़ता रहा. सड़क पर ये नजारा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था. करीब 10 किमी तक अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के लिए SDM और पुलिस की गाड़ियों भागी, लेकिन रेत माफियाओं की माहिलाओं ने उन्हें लाठी-डंडों से घेर लिया.
रेत माफियाओं की महिलाओं ने पासा पलटा, एसडीएम को पीछे हटना पड़ा
विजयपुर एसडीएम अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर और ट्रॉली को लेकर पकड़ने में कामयाब होने वाले थे, लेकिन रेत माफियाओं की महिलाओं ने पासा पलट दिया. हमले की आशंका में एसडीएम की गाड़ी को पीछे होने पड़ा, जिससे ट्रैक्टर चालक भागने मे कामयाब हो गया..इससे पहले भी विजयपुर में रेत माफिया पुलिस और प्रशासन को ऐसे ही रोक चुकी है.