विज्ञापन

रेत माफियाओं के आतंक से डरकर कांपे SDM और टीआई, एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पांव भागे

Illegal Sand Mining Case: अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने विजयपुर पहुंची पुलिस के हाथ-पांव तब फूल गए जब रेत माफियाओं की महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और हमला करने की कोशिश की. विजयपुर SDM और TI को जैसे ही हमले की आशंका हुई तो एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पाव लौट आए.

रेत माफियाओं के आतंक से डरकर कांपे SDM और टीआई, एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पांव भागे
SDM and TI run away before action against Sand mafia, Sheopur, MP

Sand Maifa Sheopur: मध्य प्रदेश में रेत माफियाओ के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी बानगी बुधवार को तब दिखी जब उनके अवैध रेत कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई एसडीएम और टीआई को डरकर उल्टे पांव भागते देखा गया. जी हां, रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना विजयपुर पुलिस और प्रशासन भारी पड़ रहा है.

अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने विजयपुर पहुंची पुलिस के हाथ-पांव तब फूल गए जब रेत माफियाओं की महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और हमला करने की कोशिश की. विजयपुर SDM और TI को जैसे ही हमले की आशंका हुई तो एक्शन छोड़ जान बचाकर उल्टे पांव लौट आए.

ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर

SDM और थाना प्रभारी ने अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ छेड़ा अभियान

रिपोर्ट के मुताबिक विजयपुर इलाके की सड़कों पर खुलेआम हो रहे रेत अवैध परिवहन के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विजयपुर के SDM अभिषेक मिश्रा और थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ा,  तो रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए SDM की गाड़ी पीछे-पीछे दौड़ती दिखी

दरअसल, विजयपुर में सुनवई रोड पर SDM अभिषेक मिश्रा ने अवैध रेत से भरे एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को पकड़ लिया,तो इलाके के रेत माफिया के गुर्गे हरकत में आ गये और विजयपुर की सड़कों पर पहुंचकर अधिकारियों को घेर लिया. अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए SDM और पुलिस की गाड़ी पीछे-पीछे दौड़ती दिखी.

ये भी पढ़ें-Dog Bite: नोंच-नोंच कर डॉगी खा गया महिला का पूरा पैर, ग्वालियर से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर

विजयपुर इलाके की सड़कों पर खुलेआम हो रहे रेत के अवैध परिवहन के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विजयपुर के SDM अभिषेक मिश्रा और थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ने के लिए एक अभियान छेड़ा तो हड़कंप में आए रेत माफियाओं ने बड़ा पलटवार किया.

ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस

रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के लिए 10 किमी भागी SDM की गाड़ी

अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पकड़े जाने के डर से ट्रैक्टर चालक पुलिस और SDM को अपने पीछे दौड़ता रहा. सड़क पर ये नजारा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था. करीब 10 किमी तक अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के लिए SDM और पुलिस की गाड़ियों भागी, लेकिन रेत माफियाओं की माहिलाओं ने उन्हें लाठी-डंडों से घेर लिया.

रेत माफियाओं की महिलाओं ने पासा पलटा, एसडीएम को पीछे हटना पड़ा

विजयपुर एसडीएम अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर और ट्रॉली को लेकर पकड़ने में कामयाब होने वाले थे, लेकिन रेत माफियाओं की महिलाओं ने पासा पलट दिया. हमले की आशंका में एसडीएम की गाड़ी को पीछे होने पड़ा, जिससे ट्रैक्टर चालक भागने मे कामयाब हो गया..इससे पहले भी विजयपुर में रेत माफिया पुलिस और प्रशासन को ऐसे ही रोक चुकी है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close