विज्ञापन

यहां जलती आग के ऊपर से गाय, बैल, भैंस को कुदाते हैं ग्रामीण, जानिए हर साल क्यों निभाई जाती है ये परंपरा ?

Govardhan Puja 2025: हरदा में गाय ,बैल ,भैस व अन्य पालतू जानवरों को आग के ऊपर से कुदाने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि साल भर जानवरों को  बीमारियां नहीं होती हैं. 

यहां जलती आग के ऊपर से गाय, बैल, भैंस को कुदाते हैं ग्रामीण, जानिए हर साल क्यों निभाई जाती है ये परंपरा ?

Govardhan Puja 2025: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में गोवर्धन पूजन के दिन एक अनोखी परंरपरा देखने को मिलती है. यहां जलती हुई आग के ऊपर से पालतू पशुओं को कुदाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से साल भर तक जानवरों को किसी भी तरह की बीमारियां नहीं होती हैं. 

आज बुधवार को भी गोवर्धन पूजा के मौके पर सुबह से ही घर के सामने गेट पर आग लगाकर  गौ , बैल ,भैस एवं अन्य जानवरों को आज की लपटों के ऊपर से कुदाने की परंपरा निभाई जा रही है. 

ग्रामीणों का कहना है कि ये परंपरा कई सालों से चली आ रही है. ऐसा इसलिए करते हैं कि वे सालभर तक स्वस्थ रहें, कीसी भी बीमारी की चपेट में न आएं. क्योंकि मान्यता है कि आग की लपटों के ऊपर से उन्हें कुदाने से बीमारी नहीं होती है.  साथ ही वह साल भर अच्छे रहते हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जानवरों में चलने वाली महामारी जैसी बड़ी बीमारियों से निजात मिलती है. 

दिवाली के दूसरे दिन होता है आयोजन 

दिवाली के अगले दिन यह बरसों से चली आ रही परंपरा आयोजित की जाती है. जिसमें गांव मोहल्ले के सभी बच्चे महिलाएं एवं बुजुर्गों शामिल रहते हैं.वैसे तो यह आयोजन 21 अक्टूबर को आयोजित होना था. लेकिन तिथि अनुसार गोवर्धन पूजन आज आयोजित की जाएगी इसलिए यह कार्यक्रम सभी ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में आयोजित किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें दिवाली के दिन सगे भाइयों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला,  2 की मौत, तीसरा बुरी तरह घायल

ये भी पढे़ं हथियार डाल देगी नक्सलियों की उदंति एरिया कमेटी, नक्सल नेता ने पत्र लिखकर किया ऐलान, बताई सरेंडर की तारीख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close