विज्ञापन

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता शावक की मौत, शव पर मिले चोट के निशान; अब इतनी रह गई चीतों की संख्या

Kuno National Park Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में एक मादा चीता शावक की मौत हो गई है, जिससे पार्क में चीतों की संख्या घटकर 25 हो गई है. मृत शावक की उम्र 20 महीने थी और वह मादा चीता ज्वाला की संतान थी.

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता शावक की मौत, शव पर मिले चोट के निशान; अब इतनी रह गई चीतों की संख्या

Cheetah in Madhya Pradesh Jungle: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला की 20 महीने की भारतीय मादा चीता शावक की मौत हो गई. उसका शव सोमवार को जंगल की चीता मॉनिटरिंग टीम को मिला है.

Latest and Breaking News on NDTV

बताया जा रहा है कि 21 फरवरी को मादा चीता ज्वाला के साथ उसके 4 शावक कूनो नेशनल पार्क के जंगल में आजादी की रफ्तार भरने के लिए छोड़े गए थे. इन शावकों में 20 महीने की मादा चीता शावक भी शामिल थी. कुछ दिन पहले ही 20 महीने की मादा चीता अपनी मां ज्वाला और भाई-बहनों से बिछड़ गई थी. इससे वह उनसे दूर होकर जंगल में भटक रही थी. अब उसका शव मिला है.

शरीर पर मिले चोट के निशान

मादा चीता शावक की मौत के बाद कूनो के अफसरों ने उसके शरीर पर मिले चोट के निशान के बाद मौत को लेकर आशंका जताई है. उनको आशंका है कि जंगल में मादा चीता शावक की तेंदुए से भिड़ंत हुई है, जिस वजह से मादा चीता शावक की मौत हो गई. फिलहाल कूनो पार्क प्रबंधन उसकी मौत के सही कारणों को जानने के लिए मादा शावक का पोस्टमॉर्टम कराए. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

अब 25 रह गई कूनों में चीतों की संख्या

विदेशी चीता ज्वाला ने हिंदुस्तान की जमीन पर भारतीय पीढ़ी के चीतों को जन्म दिया था और ज्वाला की 20 महीने की मादा चीता अपनी मां के साथ जंगल में जीवन जीने के गुर सीख रही थी. फिलहाल अब कूनो नेशनल पार्क में चीतो की संख्या घटकर 25 हो गई है. इनमें 6 मादा और 3 नर हैं, जो वयस्क हैं. इसके अलावा 16 भारतीय शावक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Indore Accident CCTV: वाहनों और लोगों को घसीटते ले गया ट्रक, VIDEO में दिखा डरावना मंजर, नशे में था ड्राइवर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close