विज्ञापन

Cheetah Jwala: कूनो छोड़ राजस्थान पहुंची चीता ज्वाला, कूनो प्रबंधन अब ऐसे कराएगी घर वापसी

Cheetah Jwala Reached Rajasthan: कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल चीतों की दौड़ के लिए नाकाफी हो गए हैं. यही वजह है कि चीते बार-बार कुनो से भागकर कभी रिहायशी इलाकों तो कभी सीमा पार राज्यों की सैर पर निकल रहे हैं. इसी तरह मंगलवार को कूनो की मादा चीता ज्वाला राजस्थान की सीमा में पहुंच गई.

Cheetah Jwala: कूनो छोड़ राजस्थान पहुंची चीता ज्वाला, कूनो प्रबंधन अब ऐसे कराएगी घर वापसी
Kuno national park Female Cheetah Jwala reached Rajasthan

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीते श्योपुर जिले की सीमाओं को छोड़कर भागने लगे हैं. मंगलवार को कूनो की मादा चीता ज्वाला चंबल नदी को पार राजस्थान के सवाई माधो पुर जिले में पहुंच गई. सवाई माधोपुर जिले के बेराल गांव में पहुंची चीता ज्वाला मवेशियों के एक बाड़े में घुस गई और एक बकरी का शिकार कर लिया.

कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल चीतों की दौड़ के लिए नाकाफी हो गए हैं. यही वजह है कि चीते बार-बार कुनो से भागकर कभी रिहायशी इलाकों तो कभी सीमा पार राज्यों की सैर पर निकल रहे हैं. इसी तरह मंगलवार को कूनो की मादा चीता ज्वाला राजस्थान की सीमा में पहुंच गई.

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,आखिरकार ट्रेन से जाना पड़ा इंदौर

कूनो में चीतों के कदम थमने का नाम नहीं ले रहे

गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से कूनो में चीतों के कदम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कभी चीता रिहाइशी इलाकों में चले जाते हैं तो अब सीमा पारकर दूसरे राज्यों में पहुंच रहे हैं. मंगलवार को मादा चीता ज्वाला राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बेराल गांव पहुंची और मवेशियों के बाड़े में घुसकर बकरी का शिकार कर लिया.

चीता ज्वाला के पहुंचने से ग्रामीण डरे और सहमे हुए

रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में चीता ज्वाला के पहुंचने के बाद ग्रामीण डरे और सहमे गए हैं. सूचना के बाद ज्वाला को ट्रैक करने वाली कुनो की चीता मॉनिटरिंग टीम उसके पीछे पीछे चल रही है. राजस्थान में ज्वाला की एंट्री के बाद कुनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने उसकी सुरक्षा के लिए सवाई माधोपुर वन विभाग को सूचना भेज दी है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: क्लास में पढ़ने के बजाय फील्ड में घास काटते नजर आए छात्र, वायरल हुआ वीडियो

ज्वाला की सुरक्षा के लिए दोनों राज्यों की वन विभाग की टीमें सवाई माधोपुर के बराले गांव में पहुंची गई हैं और ग्रामीणों को चीते से दूर करने में जुटी है. चंबल नदी को पार चीता ज्वाला जहां राजस्थान पहुंची हुई है तो दूसरी और उसके शावक श्योपुर के मानपुर में चंबल किनारे घूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल

ज्वाला की सुरक्षा में हुई चूक की तस्वीरें आईं सामने

बताया जाता है राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंची चीता ज्वाला जब बकरी का शिकार करने के बाद अपनी भूख मिटा रही थी, तभी वहां पहुंचे राजस्थान वन विभाग के कर्मचारी उसके शिकार को खींचते हुए उसके काफी नजदीक पहुंच गए था. अधिकारियों का मानना है कि ऐसे में अगर ज्वाला हिंसक हो जाती तो घातक परिणाम हो सकते थे.

चीतों के बढ़ते कदमों से कूनो अफसरों की बढ़ी चिंता

उल्लेखनीय है कूनो की मादा चीता ज्वाला के रणथंभोर सफारी के इलाके में पहुंचने के बाद कुनो के अफसरों को अब उसकी सुरक्षा को लेकर पसीने छूट रहे है. अधिकारी अब ज्वाला को सुरक्षित वापस कुनो में लाने के लिए उसे ट्रेंकुलाइज कर सकता है. इससे पहले भी टीम उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर गए चीतों को ट्रेंकुलाइज करके वापस ला चुका है.

ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूलों को भी मुंह चिढ़ा रहा आधुनिक सुविधाओं से लैस छत्तीसगढ़ का एक सरकारी स्कूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close