विज्ञापन

बाबा महाकाल के गर्भ गृह में महंत और पुजारी भिड़े ! फेटा उतारने की बात पर हुई धक्का-मुक्की, जांच शुरू

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पुजारी और महंत के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. बाद में मंदिर प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

बाबा महाकाल के गर्भ गृह में महंत और पुजारी भिड़े ! फेटा उतारने की बात पर हुई धक्का-मुक्की, जांच शुरू

Mahakal Mahant Pujari Fight: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पुजारी और महंत के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. बाद में मंदिर प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. दूसरी तरफ दोनों पक्ष अपने-अपने दावों पर कायम हैं. विवाद की शुरुआत फेटा (एक पारंपरिक पगड़ी) पहनकर जल चढ़ाने को लेकर हुआ था.

महंत के फेटा पहने रहने से विवाद

घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है.ऋणमुक्तेश्वर के महंत महावीरनाथ, गोरखपुर से आए संत शंकर नाथ को लेकर दर्शन के लिए महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में गए थे. इस दौरान महंत महावीर नाथ सिर पर फेटा (पगड़ी) लपेटे हुए थे. इसे देखते हुए गर्भगृह में मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने मंदिर की परंपरा का हवाला देते हुए महंत से सिर से फेटा हटाने को कहा. जिसे महंत ने नकार दिया. इस बात पर गर्भगृह में ही दोनों में तीखा विवाद शुरू हो गया. दोनों लड़ते हुए गर्भगृह की देहरी से कोटी तीर्थ कुंड तक पहुंच गए. इस दौरान हुई गाली गलौज और धक्का-मुक्की से सामान्य दर्शनार्थी दहशत में आ गए.

धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का आरोप

विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महंत महावीर नाथ ने आरोप लगाया है कि साधु अपनी जटाएं बांधकर रखने के लिए सिर पर फेटा (पगड़ी) बंद कर रखते हैं. लेकिन, पुजारी महेश शर्मा ने उनके साथी महंत का फेटा उतरवाया और धक्का मुक्की की. दूसरी तरफ पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि बाबा महाकाल के सामने कोई सिर पर ताज तक पहनकर नहीं जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि महंत ने जबरन विवाद किया, श्रद्धालुओं के समक्ष धक्का-मुक्की की, गंदी गालियां बकीं और धमकी भी दी. विवाद के दौरान पुजारी शर्मा कथित तौर पर गिर भी गए थे.

दोनों पक्षों में आक्रोश, संतों ने मांगा सीसीटीवी फुटेज

इस घटना के बाद मंदिर का माहौल गर्म हो गया. घटना के तुरंत बाद, महंत रामेश्वर दास जी आश्रम में सभी संत इकट्ठा हुए और पुजारी महेश शर्मा के खिलाफ कड़ा विरोध जताया. भर्तृहरि गुफा के गादीपति पीर महंत रामनाथ महाराज ने मंदिर प्रशासक कौशिक से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, ताकि यह पता चल सके कि विवाद किसने शुरू किया और किसने गालियां दीं. दूसरी ओर, सभी पुजारी पुरोहित भी पुजारी महेश शर्मा के पक्ष में एकजुट हो गए हैं. मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा है कि "वे पूरे मामले की जांच करा रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई करेंगे. "

ये भी पढ़ें: Indore Transgender Row: किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने पुलिस से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close