विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: पुलिस की सक्रियता से शाजापुर में नहीं बिगड़े हालात, कुछ इलाकों में धारा 144 लागू

Shajapur News: शाजापुर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Read Time: 3 min
MP News: पुलिस की सक्रियता से शाजापुर में नहीं बिगड़े हालात, कुछ इलाकों में धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश के शाजापुर में अक्षत यात्रा के दौरान मामूली विवाद के बाद फिलहाल इलाके में शांति है. पुलिस ने हालात को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है. इस बीच पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल, एहतियातन जगह जगह पुलिस बल तैनात है. वहीं, कुछ इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही संघर्ष से जुड़े 24 नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई है.

धर्म स्थल के पास से जुलूस निकालने पर बढ़ा विवाद

दरअसल, शाजापुर में बीती देर शाम राम मंदिर के लिए अक्षत बांटने के लिए निकली हिंदूवादी संगठनों की कीर्तन रैली पर कथित तौर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था, जिसके बाद शहर में तनाव फैल गया था. जानकारी के मुताबिक युवाओं की टोली शाम के वक्त शहर के मगरिया इलाके में कीर्तन करते हुए अक्षत बांटने का काम कर रहे थे. इसी दौरान जब यह रैली मगरिया स्थित मोती मस्जिद क्षेत्र में पहुंची, तो यहां चौराहे पर इन युवाओं की कुछ लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी के बाद नौबत पथराव पर आ गई.

ये भा पढ़ें-  'CM न रहने पर होर्डिंग्स से तस्वीरें ऐसे गायब होती हैं जैसे गधे के सिर से सींग', छलका शिवराज का दर्द

 रैली पर पथराव होते ही भगदड़ की स्थिति बन गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए. इसके बाद फिर बीजेपी विधायक अरुण भीमावद के साथ बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता स्थानीय कोतवाली थाने पहुंचे. इन लोगों ने पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस मामले में देर रात उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गोयल और रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह भी शाजापुर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि इस पूरे मामले में 24 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. अब उनकी धर पकड़ की कार्रवाई की जाती है.

एक युवक हुआ घायल

इस पूरे विवाद में एक युवक को चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफना एसपी यशपाल सिंह राजपूत सहित तमाम आला अधिकारी पूरी रात हालत पर नजर बनाए हुए हैं. शाजापुर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही कुछ इलाको में धारा 144 भी लगा दी गई है.

ये भा पढ़ें- लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त मुख्यमंत्री मोहन यादव, संभागीय समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close