
Anganwadi on Rent in Shahdol: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले में लगभग 270 आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Kendra) अभी भी किराये के कमरों में संचालित हो रहे हैं. आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चे को एक ही कमरे में खेलकूद, पढ़ाई पोषण आहार की व्यवस्था कराई जाती है. शहडोल (Shahdol) शहर में वैसे तो 42 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के कमरों में चल रहे हैं. इसको लेकर एनडीटीवी ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया.
शहडोल में आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल
शहडोल शहर के वार्ड नंबर 8 का आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक तीन एक छोटे से कमरे में संचालित है. आंगनबाड़ी केंद्र में तीन से 6 वर्ष के 42 बच्चे दर्ज हैं. लेकिन, मात्र 6 से सात बच्चे ही मौजूद थे. एक कमरे में ही बच्चों के बैठने, खेलने और पोषण आहार की व्यवस्था बनाई गई. 1500 रुपये मासिक किराये के कमरे में एक कोने में पानी, दूसरे तरफ खुद कार्यकर्ता बैठी दिखी, और बचे हिस्से में बच्चे और आंगनबाड़ी की सामग्री है. कमरे में ऊपर टीन की सीट का छत डला हुआ है, जिससे गर्मी में पंखा चलने के वावजूद गर्म हवा आ रही है.

टीन से बनी आंगनबाड़ी केंद्र की छत
टीन-टप्पर से बना आंगनबाड़ी का कमरा
वार्ड नंबर 8 के ही केंद्र क्रमांक 1 में हालात और भी खराब है. यहां कहने को तो दो कमरे हैं, लेकिन बाहर से देखने पर टीन टप्पर से बना हुआ नजर आता है. अगर सामने बोर्ड न लगा होता, तो पता ही नहीं चले कि ये आंगनबाड़ी है. दो छोटे छोटे कमरे, छत पर शीट, किराया तीन हजार रुपया, यहां 0 से 6 वर्ष के लगभग 54 बच्चे दर्ज हैं. यह भी यही समस्या किराये के अच्छे कमरे मिल नहीं रहे, अगर मिलते हैं तो वो भी बहुत महंगे हैं.
क्या है आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जरूरी मानक
आंगनबाड़ी भवन के जो मानक हैं, उसमें हॉल, किचन, स्टोर रूम, शौचालय और पर्याप्त हवा और पानी की व्यवस्था और सामने खुला स्थान होना चाहिए. लेकिन, एक-दो कमरों के आंगनबाड़ी में ये सुविधाएं बच्चों को नहीं मिल पा रही है.
शहडोल में आंगनबाड़ी केंद्र - डेटा में
शहडोल जिले में 1622 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिसमें से 1117 आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवनों में चल रहे हैं. जबकि, 270 केंद्र किराये के कमरों में हैं. शहरी इलाकों से बदतर स्थिति गांव में है.
ये भी पढ़ें :- Ujjain Protest: राम जन्मभूमि कोषाध्यक्ष गोविंद देव के बयान का महाकाल सेना ने किया विरोध, पीएम मोदी और सीएम योगी से की कारवाई की मांग
मामले में अधिकारियों का बयान
इस मामले में जिले के अधिकारी का कहना है कि अभी जनमन से 39 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. शाशन स्तर पर जल्द ही सभी आंगनबाड़ी में भवन का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- 'दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का अश्लील वीडियो BJP नेता का नहीं', वकील ने कहा- भेजेंगे मानहानि का नोटिस