
Ujjain News in Hindi: राम जन्मभूमि कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी क्रांतिकारी मंगल पांडे के संबंध में विवादित बयान देकर फंस गए हैं. उनके खिलाफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) पुजारी और महाकाल सेना ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करते हुए देश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है. दरअसल, राम जन्मभूमि कोषाध्यक्ष गोविंद देव ने राजस्थान के ब्यावर में हनुमंत कथा के दौरान शहीद मंगल पांडे पर टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा था कि यदि मंगल पांडे चर्बी वाले कारतूस का विरोध नहीं करते, तो देश 1857 में ही आजाद हो जाता. मंगल पांडे के कारण देश भर में होने वाली क्रांति विफल हुई थी.
देश भर में आंदोलन की चेतावनी
महेश पुजारी ने कहा कि गोविंद देव हनुमंत कथा के विषय से भटक गए. मंगल पांडे ने कारतूस पर लगी चर्बी हटाने का विरोध कर अपने ब्राह्मण धर्म का निर्वहन किया था. उन्होंने अपने धर्म ओर देश के लिए अपने प्राण भी न्यौछावर कर दिए. ऐसे महान क्रांतिकारी का अपमान असहनीय है. इसलिए महाकाल सेना गोविंद देव से देश के महान क्रांतिकारियों से माफी की मांग करती है. अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो देश में आंदोलन किए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो पुतले दहन करेंगे.
ये भी पढ़ें :- मोटिवेशनल कोट्स से भरे 20 पन्नों में लिखा सुसाइड नोट! फिर निराश होकर आशा ने मौत को लगा लिया गले
इस बयान को लेकर फंसे कोषाध्यक्ष
महाकाल सेना के राष्ट्रीय प्रमुख और महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि पिछले दिनों राजस्थान में गोविंद देव ने व्यासपीठ से हनुमंत कथा में शहीद मंगल पांडे पर टिप्पणी कर कहा कि मंगल पांडे के कारण देश भर में होने वाली क्रांति विफल हुई थी. उन्होंने कहा था कि यदि मंगल पांडे कारतूस का विरोध नहीं करते तो देश 1857 में ही आजाद हो जाता क्योंकि क्रांति की ऐसी भूमिका बनाई थी, जिससे एक साथ क्रांति शुरू होती और देश आजाद हो जाता.
ये भी पढ़ें :- "मूर्ति लगेगी या मेरी अर्थी उठेगी"–अमित जोगी का प्रशासन को अल्टीमेटम, अजीत जोगी प्रतिमा प्रकरण गरमाया