
Guna sex racket: मध्य प्रदेश के गुना में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराने के आरोप में दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. स्पा सेंटर की संचालक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला भोपाल की निवासी है.
जानकारी के अनुसार, मसाज पार्लर बीच शहर में संचालित था. पुलिस को सूचना मिली कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने 15 लोगों की टीम गठित की. पुलिस खुद ही ग्राहक बनकर स्पा सेंटर में पहुंची. उसी वक्त स्पा सेंटर में बने कैबिन के अंदर से संदिग्ध अवस्था में महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया.
सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. स्पा सेंटर पर हर दिन ग्राहक पहुंचते थे, जिससे आसपास के लोगों को शक हुआ. पुलिस गिरफ्त में आई महिलाएं भोपाल और ग्वालियर की रहने वाली है.
क्या बोली पुलिस?
पुलिस ने बताया कि Paris Thai Spa सेंटर की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. देह व्यापार को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, जिसमें आरोपी पकड़े गए. संचालिका समेत दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि गुना में और भी कई सारे स्पा सेंटर चलते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस उन पर कब कार्रवाई करती है.
यह भी पढ़ें- पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे