विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

Chhindwara: नगर पालिका सीएमओ के घर Eow की टीम ने मारा छापा, अफसर कर रहे जांच 

MP News: बालाघाट जिले की तहसील वारासिवनी नगर पालिका सीएमओ के घर Eow की टीम ने मारा छापा है. अफसर मामले की जांच कर रहे हैं. 

Chhindwara: नगर पालिका सीएमओ के घर Eow की टीम ने मारा छापा, अफसर कर रहे जांच 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर है. यहां बालाघाट जिले की तहसील वारासिवनी नगर पालिका की प्रभारी  सीएमओ के घर Eow की टीम ने छापा मारा है. अफसर मामले की जांच कर रहे हैं. 

चल रही है जांच

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने गुरुवार की सुबह वारासिवनी नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीएमओ) दिशा डेहरिया के घर पर छापा मारा है. ये कार्रवाई EOW की टीम ने उनके छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित आवास पर की है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. 

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

दरअसल EOW की टीम को सीएमओ)दिशा डेहरिया के आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के बाद गुरुवार की सुबह 6:30 बजे जबलपुर से EOW की टीम छिंदवाड़ा  पहुंची. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जांच शुरू की. सुरक्षा कारणों से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. ईओडब्ल्यू की 12 लोगों की टीम जांच कर रही है, इसे EOW डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी लीड कर रहे हैं. PWD की टीम प्रॉपर्टी के वेल्युएशन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के युवक की भी मौत, एक बुजुर्ग महिला भी है लापता

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को UP बॉर्डर पर रोका, लगा जाम, वापस भेजे जा रहे लोग

ये भी पढ़ें सिक्सर मारने के चक्कर में लुढ़क गए पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, Video Viral

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close