विज्ञापन

स्कूल में सेल्फी, घर वालों को गई कॉल... डर के मारे बच्चे ने खत्म कर दी जीवन लीला

MP News : घटना को लेकर जिला SP ने बताया कि अब तक की जांच के आधार पर संभावना है कि उसने अपने परिवार के सदस्यों की डांट के डर से यह कदम उठाया हो.

स्कूल में सेल्फी, घर वालों को गई कॉल... डर के मारे बच्चे ने खत्म कर दी जीवन लीला
स्कूल में सेल्फी, घर वालों को गई कॉल... डर के मारे बच्चे ने खत्म कर दी जीवन लीला

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में ऐतिहासिक स्थल जाम गेट से 12वीं के एक छात्र ने कूदकर जान दे दी. स्कूल के अधिकारियों ने उसके मोबाइल फोन के इस्तेमाल और परिसर में सेल्फी लेने की कोशिश पर आपत्ति जताई थी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मंडलेश्वर इलाके के गुलवाड़ में सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले और सरकारी छात्रावास में रहने वाले 17 साल के आदिवासी छात्र राज ओसारी ने गुरुवार दोपहर को आत्महत्या कर ली. उसके रिश्तेदारों और एक गार्ड ने उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश की लेकिन वह उसे रोक नहीं सके. आनन-फानन में उसे मंडलेश्वर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत छात्रा मंडलेश्वर क्षेत्र के काकड़ खोदरी गांव का रहने वाला था.

मामले को लेकर खरगोन जिले के SP धर्मराज मीना ने बताया, 'राज ने जाम गेट से छलांग लगा दी और फिर उसे एक खाई में पाया गया. जब वह कूदने की कोशिश कर रहा था.... तो उसके रिश्तेदारों और मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और यह कदम उठा लिया. 

मौत से पहले दी थी धमकी

मृतक के चाचा जितेंद्र ओसारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि छात्रावास के हेड प्रकाश गिरवाल ने उसे फोन करके बताया था कि राज स्कूल में फोन का इस्तेमाल करता है. उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल के सी सांड ने बुधवार को स्कूल में राज के सेल्फी लेने पर आपत्ति जताई थी. इस पर राज ने आत्महत्या करने और स्कूल से भाग जाने की धमकी दी.

घर वाले पहुंचे स्कूल तो गायब हो गया बच्चा

प्रिंसिपल ने इसके बाद छात्रावास अधीक्षक से राज के परिजनों को बुलाकर मामला सुलझाने को कहा. लेकिन जब उसके रिश्तेदार कृष्णा और उसका बेटा गणेश उससे मिलने स्कूल आए तो राज भाग गया. वे सभी उसे ढूंढ़ने गए.... लेकिन वह नहीं मिला. राज बाद में स्कूल आया और हॉस्टल हेड ने तुरंत उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. वे रात साढ़े नौ बजे फिर छात्रावास पहुंचे... लेकिन राज हॉस्टलकी चारदीवारी फांदकर भाग निकला.

राज देर रात फिर स्कूल आया और गुरुवार सुबह नाश्ता करने के बाद बोर्डिंग स्कूल से भाग गया. प्रिंसिपल ने स्टाफ से उसे पकड़ने के लिए कहा... लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. 

छानबीन में जुटी पुलिस

घटनास्थल से उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. घटना को लेकर जिला SP ने बताया कि अब तक की जांच के आधार पर संभावना है कि उसने अपने परिवार के सदस्यों की डांट के डर से यह कदम उठाया हो. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, क्योंकि घटना के पीछे कोई और मकसद भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें : 

Love Affair : प्रेमी का इंतजार करती रही गर्लफ्रेंड, घरवाले जंगल लेकर गए और फिर...

ये भी पढ़ें : 

4 मिनट ! मर्डर करते हुए पापा ने बेटे का बनाया वीडियो, बीवी को करना था 'खुश'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close