Love Affair : छत्तीसगढ़ (Chhattisgah) के बिलासपुर (Bilaspur) शहर में एक प्रेमिका के पिता और भाइयों ने प्रेमी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इसे साधारण हत्या का मामला बताया है. पुलिस का कहना है कि ये न तो Inter Caste शादी का मामला है और न ही इसे ऑनर किलिंग माना जा सकता है. हालांकि, पुलिस ने हत्या करने वाले लड़की के पिता, भाई और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की है. जहां जांजगीर चांपा में अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक की उसके परिजनों ने हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश को बिलासपुर के चिल्हाटी गांव में लाकर फेंक दिया गया. मृतक युवक की पहचान टीकाराम केंवट (25) के रूप में हुई है.... जो बलौदाबाजार का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि टीकाराम शनिवार को अपने दोस्त के साथ जांजगीर-चांपा के डिगोरा गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. मुलाकात के दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई की.
प्रेमी युवक के दोस्त को भी खूब पीटा
इस मामले में, प्रेमी युवक के दोस्त को भी लड़की के घरवालों ने बुरी तरह पीटा. हालांकि, वह किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला. पुलिस फिलहाल युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है.
लड़की यादव और लड़का केवट समाज से
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक की पहचान टीकाराम केवट के रूप में हुई है जबकि उसकी प्रेमिका यादव समाज से है. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था. वे शादी करना चाहते थे. लेकिन युवती के परिवार को इससे आपत्ति थी, इसलिए उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी को रिश्तेदार के घर भेज दिया था. इसके बावजूद, युवक उससे मिलने वहां पहुंच गया. लड़की का एक चचेरा भाई उन्हें देखता है और दोनों को पकड़कर घर ले आता है. इसके बाद लड़की के परिजन युवती के पिता और भाइयों को बुला लेते हैं और उन लोगों ने युवक व उसके साथी की पिटाई शुरू कर दी.
दीपक के बयान से मामले का खुलासा
मृतक के दोस्त दीपक के बयान से मामले का खुलासा हुआ. उसने पुलिस को बताया कि युवती के पिता ने दोनों को मिलते हुए देख लिया और अन्य परिजनों को मौके पर बुला लिया. सभी ने मिलकर टीकाराम की पिटाई की. बीच-बचाव करने पर दीपक को भी पीटा गया लेकिन किसी तरह से वह जान बचाकर भाग निकला. इस दौरान उसका मोबाइल रास्ते में गिर गया था. पुलिस ने दीपक के बयान के आधार पर युवती के पिता और अन्य परिजनों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ जारी है.
"पहले बहुत समझाया था, नहीं माना तो मार डाला...."
इस मामले में मृतक के परिजनों ने मामले की गंभीर जांच की मांग की है. लड़की के परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर उन्हें काफी आपत्ति थी. युवक को कई बार समझाया गया था लेकिन वह नहीं माना और लगातार युवती से मिलने जाता रहा. इससे नाराज परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस ?
बिलासपुर CSP उदयन के अनुसार यह एक साधारण हत्या का मामला है. इसे ऑनर किलिंग के रूप में नहीं देखा जा सकता. लड़का-लड़की दोनों बालिग थे और शादी करना चाहते थे. परिवार को परेशानी थी लेकिन पुलिस इसे ऑनर किलिंग का मामला नहीं मान रही है. सीएसपी ने ऑन रिकॉर्डिंग अपना तर्क भी दिया है.
हत्या के मामले में पिता समेत 6 गिरफ्तार
हत्या के मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच की और आखिरकार प्रेमी की हत्या करने वाले आरोपी पिता और भाइयों सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लड़की के पिता सुखीराम यादव, भाई भोजराम यादव, गौरीशंकर यादव, ललित यादव, राहुल यादव और भागवत यादव शामिल हैं. ये सभी मुलमुला जिला जांजगीर के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें :
4 मिनट ! मर्डर करते हुए पापा ने बेटे का बनाया वीडियो, बीवी को करना था 'खुश'
हाथ-पैर बांधकर जंगल में ले जाकर की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे जंगल में ले जाया गया, जहां उसकी पिटाई की गई. भागने की कोशिश पर उसे फिर से पकड़ा और पीटा गया. आखिरकार, रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी पिता और अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें :
फोन चेक करता था पति, हाथ पैर पर वजह लिख कर फंदे पर झूल गई बीवी