विज्ञापन

Sehore News: गेंहू से भरा ट्रक ले जाने वाला निकला 5 जिलों के 9 थानों का वांटेड! 30 से ज्यादा मामलों का आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार

Sehore Crime News: सीहोर जिले में एक ट्रक में 20 लाख रुपये का 292 क्ववींटल गेहूं ले जाने वाला ट्रक का चालक गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया है कि युवक 30 से अधिक मामलों में आरोपी है और पांच जिलों में वांटेड घोषित था. आइए आपको इस मामले में अधिक विस्तार से जानकारी देते हैं.

Sehore News: गेंहू से भरा ट्रक ले जाने वाला निकला 5 जिलों के 9 थानों का वांटेड! 30 से ज्यादा मामलों का आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने गेहूं के ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले के भैरूंदा थाने के तहत बीते दिनों गेहूं से भरा एक ट्रक गायब होने की शिकायत व्यापारी ने दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने जब गहराई से जांच शुरू की, तो ट्रक ले जाने वाला ड्राइवर वांटेड निकला... इसपर प्रदेश के पांच जिलों के नौ थानों में कई अपराध दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, आरोपी पर सामूहिक बलात्कार, नकबजनी, आम्र्सएक्ट, आबकारी जैसे गंभीर अपराधों पर मामला है और वो फरार चल रहा था. जब पुलिस के हत्थे चढ़ा और पुलिस ने रिकार्ड खंगाला, तो पुलिस हतप्रभ रह गई. भेरूंदा पुलिस (Bherunda Police) की गिरफ्त में कई मामलों में वांटेड बबलू उर्फ बल्ला को गिरफ्तार कर लिया है.

हरदा रेक प्वाइंट पर नहीं पहुंचा था ट्रक

जानकारी के मुताबिक, 13 मार्च को इंदौर रोड, कस्बा भैरूंदा, जिला सीहोर निवासी सतीश खण्डेलवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 10 मार्च को 570 कट्टे, यानी 297 क्विंटल 90 किलो गेहूं, जिसकी कीमत 8,10,417 रुपये थी, ट्रक ड्रायवर बबलू खान और हेल्पर रिजवान खान के माध्यम से हरदा रेक प्वाइंट पर विक्रय के लिए भेजा था. लेकिन, अगले दिन जानकारी मिली की रेक प्वाइंट पर ट्रक नहीं पहुंचा है और ट्रक खाली नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :- मऊगंज दुर्घटना: ASI को शहीद का दर्जा, परिजनों को एक करोड़ सहायता राशि और नौकरी... सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

ऐसे किया पुलिस ने वांटेड आरोपी को गिरफ्तार

मामला सामने आने के बाद ट्रक ड्राइवर बबलू खान और हेल्पर रिजवान खान की तलाश की गई. दोनों के फोन बंद थे और गेहूं और ट्रक की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. इसके बाद भेरूंदा पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर के खिलाफ अपराध धारा 316 (3), 3(5) बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की थी. पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है. जिसके पास से ट्रक और 292 क्विंटल 90 किलो गेहूं जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें :- CG News: कभी 360 तालाबों का था सिर पर ताज! अब पहचान बचाने की जद्दोजहद कर रहा लखनपुर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close