मऊगंज घटना पर सीएम मोहन यादव ने की सहायता राशि देने की बात
Mauganj Latest Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज जिले में हुए हिंसा के दौरान पुलिस एएसआई (Mauganj ASI) की जान चली गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल भी हो गए. इस मामले में सीएम मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने भी संज्ञान लिया है. मामला इतना संगीन है कि इसमें जांच करने के लिए एमपी डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) को मऊगंज भेजा गया है. वहां वे कई अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं. इधर, सीएम मोहन यादव ने मृत एएसआई रामचरण गौतम (Ramcharan Gautam) को शहीद का दर्जा दिए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने एएसआई के परिजनों को एक करोड़ रुपये सहायता राशि देने की बात भी कही है.
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले एएसआई श्री रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 16, 2025
इसी के साथ आश्रितों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि और पात्र उत्तराधिकारी को… pic.twitter.com/w31kOyEqwd
एक करोड़ रुपये की सहायता राशि
मऊगंज हमले में शहीद जवान के परिजन को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि परिवार में किसी एक शख्स को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. उन्होंने कहा, 'प्रदेश सरकार हमेशा अपने वीर सपूतों के लिए नतमस्तक है.' बता दें कि मऊगंज में एक युवक की मौत के बाद जांच करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. इसमें एएसआई की मौत हो गई थी.
एएसआई स्व. गौतम को दिया जाएगा शहीद का दर्जा-मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिला मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई दुर्घटना में कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले एएसआई (25वीं बटालियन) रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्व. गौतम के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहीद रामचरण गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Mauganj Violence: 8 माह बाद रिटायरमेंट, खुश था परिवार... तिरंगे में लिपटा पहुंचा ASI रामचरण का शव देख टूट गए परिजन
घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी कैलाश मकवाना
मऊगंज जिले के ग्राम गड़रा में शनिवार शाम हुई हिंसक घटना के बाद प्रदेश भर में हलचल मच गई. इस घटना में उपद्रवियों ने एक व्यक्ति और एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना रविवार को खुद ही मऊगंज पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर हालात की समीक्षा की और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की जा रही है. मृतक युवक सनी द्विवेदी के साथ माता, पिता और बहन को भी बचाते वक्त चोटे आई थी, जिसका डॉक्टरों की टीम बुलाकर मेडिकल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- Mauganj Violence: शादी की तैयारियां कर रहे थे घर वाले, बेटे का शव पहुंचते ही बेसुध हुए परिजन, जवाब देने से बचते रहे मंत्री