विज्ञापन

बुधनी नर्मदा घाट पर हादसा: तीन युवक नदी में डूबे, लोगों ने एक को बचा लिया, दो की तलाश जारी

Budhni Narmada Ghat Accident: सीहोर के बुधनी नर्मदा घाट पर रविवार की सुबह तीन युवक नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे, लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा हो गया. तीनों युवक गहरे पानी में जाने से तीनों डूबने लगे. हालांकि एक युवक को लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो युवक पानी में बह गए. ये तीनों युवक सलकनपुर देवी धाम जा रहे थे.

बुधनी नर्मदा घाट पर हादसा: तीन युवक नदी में डूबे, लोगों ने एक को बचा लिया, दो की तलाश जारी

Budhni Narmada Ghat Accident: मध्य प्रदेश के सीहोर के बुधनी नर्मदा घाट पर बड़ा हादसा हो गयारविवार सुबह सलकनपुर देवी धाम जा रहे तीन युवक नर्मदा घाट पर नहाने पहुंचे, लेकिन इस दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों डूबने लगे. स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो युवक नदी की लहरों में समा गए.

सूचना मिलते ही पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बरसात के बीच चल रहे सर्च ऑपरेशन में अभी तक लापता युवकों का पता नहीं चल सका है.

पुलिस के अनुसार, लापता युवकों की पहचान रायसेन के दीवानगंज निवासी नीलेश साहू (25 वर्ष) और योगेश साहू के रूप में हुई है. दोनों की तलाश में नदी में खोजबीन जारी है.

ये भी पढ़े: Navratri 2025 Mahaashtami: नवरात्र की महाष्टमी कब? अष्टमी पर मां दुर्गा के किस स्वरूप की होती है पूजा, यहां जानिए क्यों करते हैं कन्या पूजन?

ये भी पढ़े: CM मोहन यादव आज उज्जैन को देंगे 355 करोड़ की सौगात, कलेक्ट्रेट भवन और विकास कार्यों का करेंगे भूमि पूजन-लोकार्पण

ये भी पढ़े: IAS Officer Transfer: MP में फिर 18 आईएएस अफसरों के तबादले, सृष्टि देशमुख खंडवा के अपर कलेक्टर, निधि सिंह बनीं अपर श्रम आयुक्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close