विज्ञापन

Sawan 2025: सावन में शुभ है नीलकंठ पक्षी के दर्शन, जानिए महादेव के प्रसन्न होने की क्या है मान्यता?

Sawan 2025: धर्मशास्त्र के साथ ही स्वप्न शास्त्र में भी नीलकंठ पक्षी को खास और महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में नीलकंठ पक्षी को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह भाग्य के खुलने और सफलता का संकेत है.

Sawan 2025: सावन में शुभ है नीलकंठ पक्षी के दर्शन, जानिए महादेव के प्रसन्न होने की क्या है मान्यता?
Sawan 2025: श्रावण में क्याें खास है नीलकंठ दर्शन

Sawan 2025: भगवान शिव को प्रिय सावन मास का आरंभ 11 जुलाई से हो रहा है. सावन शिव भक्ति का महीना है. नीलकंठ पक्षी का भी महादेव से खास कनेक्शन है. मान्यताओं के अनुसार, नीलकंठ पक्षी को नीलकंठेश्वर के शांत और मंगलकारी स्वरूप का प्रतीक माना जाता है. इस माह में नीलकंठ पक्षी का दर्शन अत्यंत शुभ माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शंकर ही नीलकंठ हैं. इस पक्षी को पृथ्वी पर भगवान शिव का प्रतिनिधि और स्वरूप दोनों माना गया है. नीलकंठ पक्षी भगवान शिव का ही रूप है. भगवान शिव नीलकंठ पक्षी का रूप धारण कर धरती पर विचरण करते हैं.

क्या है मान्यता?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नीलकंठ पक्षी के दर्शन होने से भक्तों को सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. श्रीमद्भागवत के आठवें अध्याय में वर्णित है कि समुद्र मंथन के दौरान जब देवताओं और असुरों के बीच अमृत के लिए मंथन हुआ, तब हलाहल नामक विष निकला. इस विष ने संपूर्ण सृष्टि को संकट में डाल दिया. तब भगवान शिव ने इस विष का पान किया और उसे अपने कंठ में रोक लिया. इससे उनका गला नीला पड़ गया, जिसके कारण उन्हें नीलकंठ कहा गया. श्रीमद्भागवत गीता के आठवें अध्याय में शिव के इस सौम्य स्वरूप को ‘शितिकण्ठ' और ‘त्रिलोचन' के रूप में वर्णित किया गया है. श्रीमद्भागवत के चौथे अध्याय में ‘तत्पहेमनिकायाभं शितिकण्ठं त्रिलोचनम्' कहकर भगवान शिव के नीलकंठ वाले सौम्य रूप का वर्णन किया गया है.

नीलकंठ पक्षी का नीला रंग और उसका शांत स्वभाव इसे भगवान शिव का प्रतीक बनाता है. ‘खगोपनिषद्' के ग्यारहवें अध्याय में नीलकंठ को साक्षात् शिव का स्वरूप बताया गया है, जो शुभता और सौभाग्य का प्रतीक है. मान्यता है कि सावन में इस पक्षी का दर्शन करने से भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है. विशेष रूप से उड़ते हुए नीलकंठ को देखना अक्षुण्ण फल प्रदान करता है.

धर्मशास्त्र के साथ ही स्वप्न शास्त्र में भी नीलकंठ पक्षी को खास और महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में नीलकंठ पक्षी को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह भाग्य के खुलने और सफलता का संकेत है. यही नहीं, अविवाहित लोगों के लिए, यह विशेष रूप से शुभ माना जाता है और इसका अर्थ है कि उनकी शादी में आने वाली बाधाएं खत्म होने वाली हैं और जल्द ही उन्हें जीवनसाथी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें : Sawan Somwar 2025: कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू, भोलेनाथ को क्यों चढ़ाते हैं बेल पत्र? इस बार इतने सावन सोमवार

यह भी पढ़ें : Dussehra 2024: नीलकंठ दर्शन से बन जाते हैं सारे काम, दशहरे के दिन क्या है इस पक्षी का महत्व? जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Gauri Vrat 2025: अखंड सुहाग और मनचाहे वर की कामना के लिए करें गौरी व्रत, मुहूर्त से पूजा तक सबकुछ जानिए

यह भी पढ़ें : Shivling vs Jyotirlinga: शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग के बारे में कितना जानते हैं आप, दोनों में है ये अंतर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close