
School Chale Hum Abhiyan 2025: मध्य प्रदेश में नए शिक्षण सत्र वर्ष 2025-26 की शुरूआत एक अप्रैल से स्कूल चलें हम अभियान के रूप में की जायेगी. अभियान के दौरान प्रदेश में एक से 4 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. अभियान के दौरान सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल हैं. इनमें प्रायमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल हैं. इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं.
'सीएम राइज स्कूल'
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 17, 2025
विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के संकल्प से विकसित मध्यप्रदेश के ध्येय की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/Ly0awETmye
जिला स्तर पर भी होगा कार्यक्रम
प्रदेश में जिले के प्रभारी मंत्री जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम चयनित शाला में होगा. कार्यक्रम में सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे. उपस्थित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित की जायेंगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसी व्यवस्था की है कि नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें मिल जायें. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी और मैदानी अमले को विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं. ग्राम और बसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन कराया जायेगा. बच्चों के अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जायेगा. कक्षा-1 से 8 तक सभी शालाओं में एक अप्रैल को बालसभा का आयोजन किया जायेगा. इस दिन शालाओं में विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गयी है.
स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन शालाओं में “भविष्य से भेंट'' कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रबुद्ध और सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट के लिये आमंत्रित किया जायेगा.
Sambal Yojana: 23 हजार 162 परिवारों को 505 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि, CM ने कहा- हर श्रमिक खास
"स्कूल चलें हम अभियान" के अंतर्गत 4 अप्रैल को ऐसे छात्रों को चिन्हित किया जायेगा, जो किन्हीं वजहों से अगली कक्षा में नहीं पहुंच पाए हैं. पैरेंट्स को इन बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिये समझाइश दी जायेगी. उन्हें बताया जायेगा कि असफल होने के बाद भी लगातार प्रयास से अच्छा भविष्य तैयार किया जा सकता है. इसी दिन शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक भी होगी.
यह भी पढ़ें : स्कूल चलें हम अभियान: प्रवेशोत्सव आज से, CM मोहन और मंत्री होंगे शामिल, फ्री में दी जाएंगी पाठ्य पुस्तक
यह भी पढ़ें : स्कूल चलें हम अभियान: प्रवेशोत्सव आज से, CM मोहन और मंत्री होंगे शामिल, फ्री में दी जाएंगी पाठ्य पुस्तक
यह भी पढ़ें : स्कूल चलें हम अभियान: प्रवेशोत्सव आज से, CM मोहन और मंत्री होंगे शामिल, फ्री में दी जाएंगी पाठ्य पुस्तक