Satna Hospital: सतना जिले में सोमवार को एक सरकारी अस्पताल में एक सांड़ घुस आया, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की घिग्घी बंध गई. अस्पताल में घुस आया सांड वार्ड में ऐसे चहलकदमी करते दिखा, मानो वार्ड में वह मरीजों का हाल-चाल लेने पहुंचा हो. जिले के सरकारी अस्पताल की हालत कैसी है, यह समझने के लिए ये बानगी काफी है.
सांड को वार्ड में देख मरीज और तीमारदार दोनों कांप गए
रिपोर्ट के मुताबिक सतना जिले के नागौद के स्थित सरकारी अस्पताल में घुसा सांड को देख वहां भर्ती मरीजों में अफरातफरी मच गई. इसे लापरवाही ही कहेंगे कि अस्पताल में सांड घुस आया, लेकिन कोई भी कर्मचारी सांड को रोकने के लिए नहीं था. वार्ड में सांड को देख वहां मौजूद मरीज और तीमारदार दोनों कांप गए
चहलकदमी करता हुआ सांड महिला वार्ड में भी घुस गया
अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि सांड चहकदमी करता हुआ महिला वार्ड में भी घुस गया. बताया जाता है कि हर रोज कोई न कोई जानवर अक्सर वार्ड में टहलता रहता है और मरीजों को स्वयं ही सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है. नागौद के अस्पताल में करीब एक घंटे तक सांड की वजह मरीज दहशत के माहौल में रहे.
बड़ा सवाल, कहां रहते हैं सरकारी अस्पताल में तैनात गार्ड?
गौरतलब है जिला अस्पताल समेत तमाम सरकारी अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा ठेका कंपनी को दिया गया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड वार्ड के अन्दर घुसा है और कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च कैसे हो रहा है?
/ये भी पढ़ें-इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे शख्स की अचानक हो गई मौत, क्लिनिक का वीडियो हो रहा वायरल