मध्य प्रदेश के सतना जिले की जनपद पंचायत मझगवां की ग्राम पंचायत पगार कला में गुरुवार को लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष को सफलता मिली. वर्तमान सरपंच गोपिका कुशवाहा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. गोपिका को मात्र 3 मत ही प्राप्त हुए, जबकि विपक्ष के पक्ष में 16 वोट पड़े. इससे पंचायत में सत्ता परिवर्तन का रास्ता साफ हो गया.

एक साल में हो गया खेल
जानकारी के अनुसार, यह अविश्वास प्रस्ताव उपसरपंच अशोक पयासी के नेतृत्व में लाया गया था. इसके पीछे का कारण पंचायत में लंबे समय से चल रही आंतरिक खींचतान रहा. अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को हुए मतदान में कुल 19 सदस्यों ने भाग लिया. जिसमें बहुमत ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास जताया. बता दें कि इससे पहले भी लगभग एक वर्ष पूर्व सरपंच गोपिका कुशवाहा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. उस समय एक मत के रिजेक्ट होने के कारण वह अपना पद बचाने में सफल रहीं थीं. लेकिन इस बार विपक्ष पूरी तरह एकजुट नजर आया और निर्णायक बढ़त के साथ अविश्वास प्रस्ताव पारित करा लिया.
अपराध से पहले आत्मनियंत्रण: अब 'ध्यान' लगाकर अपराधियों को पकड़ेगी पुलिस, आम लोगों को यह फायदा
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. मतदान के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. मौके पर तहसीलदार बिरसिंहपुर शैलेंद्र शर्मा, सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी सहित भारी पुलिस बल एवं राजस्व टीम मौजूद रही. सुरक्षा व्यवस्था के चलते पंचायत परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस की सतत निगरानी बनी रही. मतदान के नतीजे घोषित होते ही पंचायत में राजनीतिक हलचल तेज हो गई. विपक्षी खेमे में जहां जीत को लेकर उत्साह देखा गया, वहीं सरपंच समर्थकों में मायूसी छा गई. अब नियमानुसार आगे की प्रक्रिया पूरी कर पंचायत में नए नेतृत्व के चयन की तैयारी की जाएगी.
IAS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में युवा कलेक्टर देवेश ने संभाल ली कमान, नक्सल इलाके में सबसे ज्यादा रही है पोस्टिंग
गालीबाज गुरुजी: विदिशा के सरकारी स्कूल की बदहाल तस्वीरें दिखाई तो भड़के, कहा- कितना बड़ा बल्लम हो..दो मिनट लगेंगे