विज्ञापन
This Article is From May 13, 2025

पति के साथ सामान खरीदने आई थी महिला, बदमाशों ने गर्दन पर मारी गोली

MP Crime: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. महिला अपने पति के साथ सामान खरीदने के लिए आई थी, तब यह घटना हुई. घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पति के साथ सामान खरीदने आई थी महिला, बदमाशों ने गर्दन पर मारी गोली

Satna Crime: मध्य प्रदेश के सतना जिले में बदमाशों ने एक महिला के गर्दन पर गोली मार दी. घटना शहर के कोलगवां थाना इलाके के नई बस्ती की है. घायल महिला को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. गोली लगने से महिला की गर्दन में चोट है और गोली गर्दन में फंसी हुई है. 

घटना की खबर मिलते ही सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. घटना स्थल का जायजा लेने के साथ पीड़िता का हाल जानने अस्पताल का दौरा किया.

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त महिला को गोली मारी गई उस दौरान वह अपने पति के साथ सामान खरीदने के लिए आई थीं. घायल महिला का नाम अनीता सिंह बरगाही पति ईश्वर सिंह बरगाही निवासी नई बस्ती है. 

अनबन है वजह 

जानकारी के अनुसार, मोहल्ले में रहने वाले सरहंग किस्म के रवि रैकवार, नितिन सोंधिया और अतुल सोंधिया की बरगाही परिवार के साथ अनबन थी. इसके संबंध में पीड़ित परिवार के द्वारा कई बार कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन इन शिकायतों के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. लिहाजा सोमवार की शाम करीब सात बजे सरेराह महिला को गोली मार दी गई. 

इसे भी पढ़ें: Indian Railways: चलती ट्रेन से 65 लाख की हीरे की ज्वेलरी ले उड़े थे चोर, पुलिस ने आरोपी से ऐसे बरामद की ज्वेलरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close