
Satna Crime: मध्य प्रदेश के सतना जिले में बदमाशों ने एक महिला के गर्दन पर गोली मार दी. घटना शहर के कोलगवां थाना इलाके के नई बस्ती की है. घायल महिला को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. गोली लगने से महिला की गर्दन में चोट है और गोली गर्दन में फंसी हुई है.
घटना की खबर मिलते ही सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. घटना स्थल का जायजा लेने के साथ पीड़िता का हाल जानने अस्पताल का दौरा किया.
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त महिला को गोली मारी गई उस दौरान वह अपने पति के साथ सामान खरीदने के लिए आई थीं. घायल महिला का नाम अनीता सिंह बरगाही पति ईश्वर सिंह बरगाही निवासी नई बस्ती है.
अनबन है वजह
जानकारी के अनुसार, मोहल्ले में रहने वाले सरहंग किस्म के रवि रैकवार, नितिन सोंधिया और अतुल सोंधिया की बरगाही परिवार के साथ अनबन थी. इसके संबंध में पीड़ित परिवार के द्वारा कई बार कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन इन शिकायतों के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. लिहाजा सोमवार की शाम करीब सात बजे सरेराह महिला को गोली मार दी गई.
इसे भी पढ़ें: Indian Railways: चलती ट्रेन से 65 लाख की हीरे की ज्वेलरी ले उड़े थे चोर, पुलिस ने आरोपी से ऐसे बरामद की ज्वेलरी