
Indian Railways News in Hindi: शिवनाथ एक्सप्रेस (Shivnath Express) में सफर के दौरान 65 लाख रुपये की हीरे की ज्वेलरी चोरी के मामले का जीआरपी ने सोमवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में रेलवे पुलिस (GRP) ने ज्वेलरी खरीदने वाले आरोपी को ओडिशा (Odisha) के राउरकेला से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी से चोरी गई पूरी ज्वेलरी बरामद कर ली गई है.
पर्स में रखी ज्वेलरी ले उड़ा था चोर
घटना 4 अप्रैल 2025 को शिवनाथ एक्सप्रेस (18240) में घटी थी, जब गोंदिया से रायपुर की यात्रा कर रही हिना पटेल ने जीआरपी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला यात्री के अनुसार, ट्रेन के कोच HA-1 की सीट संख्या 21 पर सफर के दौरान राजनांदगांव और दुर्ग के बीच उनका लेडीज पर्स चोरी हो गया, जिसमें दो हीरे के हार, चार अंगूठियां, कान के झुमके, एक मोबाइल और 45,000 रुपये नकद थे. चोरी गई कुल संपत्ति की कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई थी.
चोरों ने पुलिस से बताई ये कहानी
इसके बाद पुलिस अधीक्षक (रेल) श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक एसएन अख्तर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी. इस दौरान पहले संतोष उर्फ अफरीदी और अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इन आरोपियों ने चोरी की गई ज्वेलरी को कोलकाता निवासी रोहित उर्फ गोलू और राउरकेला निवासी शेखर प्रसाद दास को बेचने का खुलासा किया.
पुलिस ने ऐसे बरामद की ज्वेलरी
चोरों के बयान के आधार पर जब शेखर को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो उसने अपने भांजे रोहित के माध्यम से माल खरीदने की बात कबूली. उसके कब्जे से दो हीरे के हार, अंगूठी, झुमके और 10,000 रुपये नकद जब्त किए गए. फिलहाल आरोपी रोहित फरार है.
पुलिस अधीक्षक (रेल) श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. उनके खिलाफ जीआरपी भिलाई, बिलासपुर और डोंगरगढ़ में चार अन्य प्रकरण भी सामने आए हैं.