
Jyotiraditya Scindia: अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अशोकनगर जिले के ग्राम पथरिया स्थित नवीन केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे. जहाँ उन्होंने विद्यालय को अपनी ओर से सौगातें दीं. इसके साथ ही अशोकनगर और चंदेरी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो एंबुलेंस समर्पित की. इसके अलावा पिछले तीन दिनों से लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे सिंधिया आज मुंगावली स्थित बाढ़ प्रभावित बरखेड़ा जमाल और गोरा बहादुरपुर गांव भी पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ एवं अतिवर्षा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत व पुनर्वास कार्यों की स्थिति का निरीक्षण किया.
आज अशोकनगर के केंद्रीय विद्यालय के बच्चों से मुलाक़ात कर सार्थक और ज्ञानवर्धक संवाद हुआ। वर्षों के लंबे इंतज़ार और लगातार उठती मांग के बाद यह विद्यालय शुरू हुआ है। यह उन विद्यालयों में से एक है जिन्हें 6 महीने पहले कैबिनेट की मंज़ूरी मिली थी।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 23, 2025
आज सैकड़ों छात्र यहाँ अध्ययन कर रहे… pic.twitter.com/Lc8jwQgWkt
अशोकनगर और चंदेरी को मिलीं दो एंबुलेंस
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अशोकनगर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के तहत अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपए की राशि से जिला चिकित्सालय अशोकनगर को 32 लाख रुपए की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस और सिविल अस्पताल चंदेरी को 18 लाख रुपए की बेसिक लाइफ़ सपोर्ट एंबुलेंस प्रदान की. उन्होंने दोनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया.
"अशोकनगर प्रवास की शुरुआत अपने लोगों से मुलाक़ात कर उनकी परेशानियां समझने और सुख-दुख साझा करने से की।
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) August 23, 2025
यही अपनापन मुझे जनसेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।"
केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी pic.twitter.com/615hZaACcg
बाढ़ प्रभावितों को मदद
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आपदा प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा प्रभावितों को हर संभव उपयुक्त राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी. बाढ़ आपदा में बरखेड़ा जमाल गाँव में 39 परिवार प्रभावित हुए हैं तथा 4 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और गोरा बहादुरपुर गाँव में भी कई परिवार अतिवर्षा और बाढ़ से प्रभावित हैं.
केंद्रीय विद्यालय की वर्षों पुरानी मांग पूरी
यह विद्यालय केंद्रीय मंत्री सिंधिया के अथक प्रयासों का परिणाम है. क्षेत्र की जनता की 22 वर्ष पुरानी मांग को अब पूरी हुई है और 4 अगस्त 2025 से यहाँ कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई प्रारंभ भी हो चुकी है. वर्तमान में विद्यालय में 196 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. आवंटित 5 एकड़ भूमि पर स्थायी परिसर बनने तक यह विद्यालय डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) भवन, पथरिया से संचालित होता रहेगा. 2 आरओ वाटर प्यूरीफायर, 2 कंप्यूटर सिस्टम, संगीत यंत्र, खेल सामग्री एवं पुस्तकालय के लिए किताबें भेंट कीं. इस दौरान उन्होंने यहां अध्ययनरत बच्चों और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से विशेष आग्रह किया था. उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप दिसंबर 2024 में भारत सरकार द्वारा देशभर में दी गई 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी में पथरिया, अशोकनगर का यह विद्यालय भी शामिल था.
सिंधिया ने भेंट की कंप्यूटर एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री
सिंधिया ने बच्चों की कक्षाओं और एक्टिविटी रूम का भ्रमण करते हुए उनसे संवाद भी किया तथा उन्हें वाटर प्यूरीफायर, कंप्यूटर, खेल सामग्री, संगीत यंत्र और पुस्तकें भेंट कीं साथ ही उन्होंने विद्यालय के संचालन एवं शिक्षण वातावरण की सराहना करते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं.
यह भी पढ़ें : Bravery: साहस को सलाम! सिंधिया ने निभाया वादा, 12 घंटे में ही Gift किया ट्रैक्टर; कहा- अब यह मेरा भी बेटा
यह भी पढ़ें : MP को जबलपुर से ₹4250 करोड़ की सौगात; नितिन गडकरी ने इन प्रोजेक्ट्स का किया शुभारंभ व शिलान्यास
यह भी पढ़ें : CIBIL Score: जांच के घेरे में सिबिल, क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद आ रहे Spam Calls; यूजर्स ने की शिकायत
यह भी पढ़ें : Protest: लाडली बहनों को... कांग्रेस नेता के विवादित बोल; BJP ने बताया अपमान, महिलाओं ने खोला मोर्चा