
Bravery Award: केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के बाढ़ प्रभावित लिलवारा गांव के साहसी गिरिराज को नया ट्रैक्टर भेंट कर अपना वादा निभाया है. 21 अगस्त की शाम को ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. लिलवारा गांव में उन्होंने आपदा पीड़ितों से संवाद किया, जहां उन्हें पता चला कि गांव के युवा गिरिराज ने अपने ट्रैक्टर की मदद से कई ग्रामीणों की जान बचाई थी. इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए सिंधिया ने उसी समय गिरिराज को नया ट्रैक्टर देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने मात्र 12 घंटे के समय में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर पूरा कर दिखाया है.
दिलेरी और त्याग की मिसाल बना गिरिराज
भारी बारिश के दौरान आपदा में गिरिराज ने पूरी रात बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया था. इस दौरान उसने न तो अपनी जान की परवाह की और न ही अपने ट्रैक्टर की चिंता. लगातार सेवा करते हुए उसका ट्रैक्टर गहराई में फँसकर बंद हो गया और उसका इंजन भी नष्ट हो गया.
केंद्रीय मंत्री @JM_Scindia बोले "संकट की घड़ी में घरवाला ही साथ देगा।" pic.twitter.com/bNwijQ9Fjr
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) August 22, 2025
अब यह मेरा बेटा है : सिंधिया
गिरिराज की दिलेरी और त्याग से प्रभावित होकर केंद्रीय मंत्री ने कल ही लिलवारा गाँव में मंच से उसे सम्मानित करते हुए गिरिराज की माँ की ओर इशारा कर कहा था कि ‘अब यह सिर्फ आपका बेटा नहीं, बल्कि मेरा बेटा भी है.'
अपनों के लिए हर पल समर्पित
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 22, 2025
आपदा की घड़ी में साहस का जीवंत उदाहरण है मेरे शिवपुरी के लिलवारा गाँव का यह मेरा नौजवान बेटा गिर्राज।
बाढ़ के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने वाले इस जांबाज़ बेटे के लिए दुनिया की हर भेंट छोटी है। लेकिन उसके पराक्रम और हुए नुकसान की… pic.twitter.com/ndjozCa2lc
समाज के लिए प्रेरणा है गिरिराज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि गिरिराज जैसे युवाओं का साहस और सेवा-भाव पूरे समाज के लिए प्रेरणा है. यह सिर्फ अपने गाँव का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव है.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री सिंधिया का गुना दौरा; बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात, राहत कार्यों का होगा निरीक्षण
यह भी पढ़ें : Bhopal Drug Factory: ₹92 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश: अंडरवर्ल्ड का नया धंधा, D-Gang की एंट्री
यह भी पढ़ें : CG Employees Strike: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल; सरकारी कामकाज बंद, जानिए क्या हैं मांगे?
यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए