विज्ञापन

Samagra ID में मृत घोषित छिंदवाड़ा की बेटी का नाम फिर से पोर्टल पर हुआ अपडेट, अब 'लाडली' को मिलेगा 'संबल'

Samagra ID Update: अगस्त 2024 में संध्या की समग्र आईडी में त्रुटिवश मृत दर्ज कर दिया गया था, जिसके कारण लाड़ली बहना योजना, संबल योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उन्हें मिलना बंद हो गया था. वहीं अब कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर फिर से नाम जोड़ दिया गया है.

Samagra ID में मृत घोषित छिंदवाड़ा की बेटी का नाम फिर से पोर्टल पर हुआ अपडेट, अब 'लाडली' को मिलेगा 'संबल'
Samagra ID: समग्र में मृत घोषित हितग्राही का नाम फिर से जोड़ा गया

Mistake in Samagra ID: समग्र आईडी (Samagra ID) में मृत घोषित की गई छिंदवाड़ा की संध्या मंडराह को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ फिर से प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली गई है. NDTV ने इस समस्या को प्रमुखता से दिखाया था और एक दिन के अंदर प्रशासन ने संज्ञान लेकर संध्या के दस्तावेजों में सुधार कर दिया. अब समग्र आईडी अपडेट होने के बाद संध्या को संबल योजना जैसे महत्वपूर्ण लाभ मिल पाएंगे. बताया जा रहा है कि संध्या मंडराह का नाम गलती से मृत घोषित कर दिया गया था, जिसे अब समग्र पोर्टल (Samagra Portal) पर सुधार दिया गया है.

क्या है मामला?

अगस्त 2024 में संध्या की समग्र आईडी में त्रुटिवश मृत दर्ज कर दिया गया था, जिसके कारण लाड़ली बहना योजना, संबल योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उन्हें मिलना बंद हो गया था. वहीं अब कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा हितग्राही का नाम पुनः जीवित नागरिक के रूप में समग्र आईडी पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है.

अब नगर निगम द्वारा सुधार के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने संबंधित प्रकरण को भोपाल प्रेषित कर दिया है. इसके अतिरिक्त, संध्या मंडराह के परिवार को संबल योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया जा चुका है तथा संबल योजना का ईपीओ भी जारी कर दिया गया है. वन क्लिक प्रक्रिया के माध्यम से लाडली बहना योजना की राशि भी शीघ्र ही हितग्राही के खाते में अंतरित हो जाएगी.

महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि समग्र आईडी में त्रुटि संबंधी सभी प्रकरणों में सुधार उपरांत सूची शासन को भेज दी गई है. प्रशासन द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पुनः सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें : MSP पर 100% खरीदी की गारंटी! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से की रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

यह भी पढ़ें : SRH vs LSG: हैदराबाद बनाम लखनऊ, इन पर रहेंगी निगाहें! Live स्ट्रीमिंग से पिच रिपोर्ट तक जानिए सभी आंकड़े

यह भी पढ़ें : Sikandar: मौत की धमकियों के बीच सलमान का ऐलान- मैं डरता नहीं... भगवान, अल्लाह सब बराबर

यह भी पढ़ें : Sanchi: विरासतें बेहाल! सांची में बिखरी पड़ी हैं बेशकीमती पुरासंपदा, धरोहरों के संरक्षण पर उठे सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close