
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस जिस शख्स का पंचनामा बना रही थी और शव वाहन बुलाकर उठाने की तैयारी कर रही थी, वह अचानक उठ खड़ा हुआ और बोला – “साहब, मैं जिंदा हूं.”
पुलिस को मिली थी सूचना
मामला खुरई के देहात थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली थी कि धनोरा और बनखिरिया गांव के बीच सड़क किनारे कीचड़ में औंधे मुंह एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. बताया गया कि वह शव करीब छह घंटे से वहीं पड़ा था.
अचानक उठकर खड़ा हुआ
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हुकुम सिंह दल-बल और शव वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पहले से ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी. पुलिस ने पहले पंचनामा बनाया और जब ग्रामीणों की मदद से शव को उठाने की कोशिश की, तभी सभी दंग रह गए. औंधे मुंह पड़ा शख्स अचानक हिलने लगा और खड़ा हो गया. यह दृश्य देखकर पुलिसकर्मी और ग्रामीण दोनों अवाक रह गए.
हर कोई हैरान
पुलिस की पूछताछ में उस व्यक्ति ने बताया कि वह शराब के नशे में धुत था. पेशाब करने के लिए सड़क किनारे रुका और इसी दौरान कीचड़ में गिर गया. नशे की हालत इतनी थी कि वह उठ ही नहीं पाया और घंटों वहीं पड़ा रहा. उसे यह भी होश नहीं रहा कि कितनी देर से किस हाल में पड़ा है. पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली.इस घटना के बाद मौके पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया. लोगों का कहना था कि ऐसा वाकया पहली बार देखा है जब जिसे मृत समझकर उठाने आए, वही खुद खड़ा होकर कह दे – “मैं जिंदा हूं.”
ये भी पढे़ं मांदर की थाप पर मंत्री लक्ष्मी ने महिलाओं के साथ थिरकाए कदम, करमा तिहार में दिखा मंत्रियों का अनोखा अंदाज