विज्ञापन

मांदर की थाप पर मंत्री लक्ष्मी ने महिलाओं के साथ थिरकाए कदम, करमा तिहार में दिखा मंत्रियों का अनोखा अंदाज

CG News: सूरजपुर में करमा तिहार का आयोजन हुआ. जिसमें मंत्रियों, विधायक ने भी जमकर कदम थिरकाए. 

मांदर की थाप पर मंत्री लक्ष्मी ने महिलाओं के साथ थिरकाए कदम, करमा तिहार में दिखा मंत्रियों का अनोखा अंदाज

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के प्रेमनगर के नवापाराकला में आयोजित करमा तिहार कार्यक्रम इस बार कुछ खास रहा. पारंपरिक रीति-रिवाजों और लोकसंस्कृति से भरे इस पर्व में जब राज्य के मंत्री और विधायक मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए, तो पूरा माहौल उल्लास और उत्साह से भर गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मंत्री राजेश अग्रवाल और विधायक भूलन सिंह ने खुद मांदर बजाकर लोकसंस्कृति के प्रति अपने जुड़ाव को दर्शाया. वहीं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महिलाओं के साथ करमा डांस कर सबका दिल जीत लिया. पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर आई महिलाओं और युवतियों के साथ मंत्री का यह लोकनृत्य प्रदर्शन काफी सराहा गया.

करमा तिहार आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व है. जिसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व में प्रकृति, पेड़-पौधों और खासकर 'करम पेड़' की पूजा की जाती है. आयोजन स्थल पर पूरे रीति-रिवाजों के साथ पूजा अर्चना की गई और फिर शुरू हुआ पारंपरिक नृत्य-संगीत का सिलसिला.

कार्यक्रम में मंत्री और विधायकों की मौजूदगी ने लोगों में उत्साह भर दिया. नेताओं का ऐसा सहज और सजीव रूप कम ही देखने को मिलता है. मांदर की थाप पर नाचते नेताओं को देख गांववाले भी खुद को रोक नहीं पाए और सभी ने मिलकर करमा नृत्य में भाग लिया.

इस मौके पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी लोकसंस्कृति हमारी पहचान है. करमा जैसे पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं. महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी करमा तिहार की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी और उत्साह इस पर्व की आत्मा है. इस दौरान प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल संस्कृति को जीवित रखते हैं. बल्कि समाज को भी एकजुट करते हैं.

सभी ने लिया आनंद 

कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से अलग- अलग दलों में आए शैला, सुग्गा के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार वितरण किया. कार्यक्रम में आई भारी भीड़ ने करमा गीतों नृत्य के साथ इस पर्व का आनंद लिया. ऐसे में करमा तिहार  इस बार प्रेमनगर के नवापारा में यादगार बन गया जब नेता भी लोकगीतों की ताल पर आमजन के साथ झूमते नजर आए. 

ये भी पढे़ं मंत्री केदार के बंगले का घेराव करेगी कांग्रेस, बर्खास्तगी की मांग को लेकर रायपुर में आज प्रदर्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close