Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर के होनहार मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी सोहैल खान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है. बुल्गारिया में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप 2025 में सोहैल ने ऐतिहासिक रजत पदक जीतकर न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.
उनकी इस उपलब्धि पर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, वरिष्ठ अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सोहैल खान और उनके कोच डॉ. मोहम्मद एजाज़ खान का विशेष कार्यक्रम में सम्मान किया. समारोह में भारतीय खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दबदबे और कूडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई.
अक्षय कुमार बोले-देश की प्रेरणा
सम्मान समारोह में अक्षय कुमार ने कहा कि सोहैल खान की मेहनत, अनुशासन और समर्पण देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि सोहैल जैसे खिलाड़ी साबित करते हैं कि दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से दुनिया का कोई भी मंच जीता जा सकता है.
एशियन कूडो चैम्पियनशिप में भी दमदार प्रदर्शन
वर्ल्ड कप के बाद सोहैल खान ने टोक्यो, जापान में 1 से 5 नवंबर 2025 तक आयोजित एशियन कूडो चैम्पियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया.उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया.यहां उन्हें जापान के खिलाड़ी से 1–0 के करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि हार के बावजूद उनके प्रदर्शन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई और भारतीय कूडो की ताकत एक बार फिर दुनिया के सामने स्थापित हुई.
मध्य प्रदेश का “गोल्डन बॉय” बना Example of Excellence
छोटे शहर से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाले सोहैल खान आज प्रदेश और देश के लाखों युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं. उनकी उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत जीत है, बल्कि भारतीय कूडो के उज्जवल भविष्य का संकेत भी है.
ये भी पढ़ें Raja Murder Case: शिलांग कोर्ट में राजा रघुवंशी के भाई विपिन का हुआ बयान, 26 नवंबर को फिर बुलाया