Raja Raghuvanshi Murder Case: पूरे देश में सुर्ख़ियां बंटोरने वाले इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को शिलांग बुलाया गया था. वहां मंगलवर को बयान दर्ज किए गए. हालांकि पूरे बयान दर्ज नहीं होने की वजह से कोर्ट ने 15 दिन बाद यानी 26 नवंबर को दोबारा बुलाया है.
दो घंटे तक हुई पूछताछ
दो घंटे चले बयान दर्ज करने वाली कार्यवाही में कोर्ट में राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी और सगाई के बारे में जाना, गुमशुदगी की रिपोर्ट किसने की और FIR सहित कई मुद्दों पर सवाल किए. शिलांग से एक वीडियो बनाते हुए करीब 3:20 पर उनके बयान लेना शुरू किया गया. लेकिन कोर्ट का समय खत्म होने की वजह से पूरे बयान दर्ज नहीं हो सके.
26 नवंबर को फिर बुलाया
पूरे बयान नहीं होने के कारण कोर्ट ने दोबारा बुधवार को बुलाया था लेकिन विपिन की फ्लाइट की टिकट होने के कारण उन्हें आगे की तारीख दी गई. कोर्ट ने उन्हें 26 तारीख को दोबारा बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है वहीं 5 दिन का समय निकालकर आने की बात कही.