विज्ञापन

MP में 'लाल बोतल' बना हथियार, कुत्तों को दूर भगाने का देसी टोटका, आम आदमी से लेकर अफसर तक कर रहे ये अनोखा उपाय

Sagar: जब कोई बाहर से आने वाला व्यक्ति पहली बार इन लाल बोतलों को देखता है, तो वह डर जाता है. उसे लगता है कि यह किसी तंत्र-मंत्र या झाड़-फूंक का हिस्सा है, लेकिन जब असल वजह सामने आती है, तो सब हैरान रह जाते हैं.

MP में 'लाल बोतल' बना हथियार, कुत्तों को दूर भगाने का देसी टोटका, आम आदमी से लेकर अफसर तक कर रहे ये अनोखा उपाय

Unique Trick to ward off dogs in MP: मध्य प्रदेश के सागर जिले में इन दिनों एक अनोखा टोटका चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर के कई मोहल्लों, गलियों और सरकारी बंगलों के बाहर लाल रंग की बोतलें लटकती दिखाई दे रही हैं. देखने में तो यह किसी टोना-टोटके जैसा लगता है, लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है.

सागर के घरों के बाहर लटकी लाल बोतल

जब कोई बाहर से आने वाला व्यक्ति पहली बार इन लाल बोतलों को देखता है, तो वह डर जाता है. उसे लगता है कि यह किसी तंत्र-मंत्र या झाड़-फूंक का हिस्सा है, लेकिन जब असल वजह सामने आती है, तो सब हैरान रह जाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल, यह लाल बोतलें किसी टोने-टोटके का हिस्सा नहीं, बल्कि आवारा कुत्तों को भगाने का उपाय हैं. लोगों का मानना है कि लाल रंग कुत्तों की आंखों में परेशानी पैदा करता है, जिससे वे उस जगह से दूर रहते हैं. इसी मान्यता के चलते शहर के कई लोगों ने अपने घरों और दुकानों के बाहर लाल बोतलें लटका दी हैं.

आम आदमी से लेकर अफसर तक कर रहे ये टोटका

स्थानीय लोगों का दावा है कि इस उपाय से कुछ हद तक कुत्तों से राहत भी मिली है. जैसे-जैसे यह बात फैल रही है, वैसे-वैसे और लोग भी इसे अपनाने लगे हैं. अब यह ‘लाल बोतल टोटका' सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अफसर भी इसे करने लगे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बताया जा रहा है कि एसडीएम रोहित वर्मा ने भी अपने शासकीय बंगले के बाहर लाल बोतल लटका रखी है. यानी अब यह टोटका आम आदमी से लेकर अफसरों तक फैल चुका है. लोगों का कहना है कि अगर यह उपाय वाकई असरदार है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं. वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ अंधविश्वास बता रहे हैं. फिलहाल सागर में लाल बोतल का यह अनोखा चलन चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़े: Madai Mela: मां अंगार मोती मंदिर में आस्था का संगम, संतान सुख के लिए 1100 महिलाओं ने जमीन पर लेटकर मांगी मन्नत, बैगाओं ने दिया आशीर्वाद

ये भी पढ़े: Drivers Strike: सड़कों पर सन्नाटा... गरियाबंद में ड्राइवरों ने छोड़ा स्टीयरिंग, नेशनल हाईवे 130c जाम, जानिए वजह

ये भी पढ़े: Chhattisgarh Teachers Recruitement: छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close