Unique Trick to ward off dogs in MP: मध्य प्रदेश के सागर जिले में इन दिनों एक अनोखा टोटका चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर के कई मोहल्लों, गलियों और सरकारी बंगलों के बाहर लाल रंग की बोतलें लटकती दिखाई दे रही हैं. देखने में तो यह किसी टोना-टोटके जैसा लगता है, लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है.
सागर के घरों के बाहर लटकी लाल बोतल
जब कोई बाहर से आने वाला व्यक्ति पहली बार इन लाल बोतलों को देखता है, तो वह डर जाता है. उसे लगता है कि यह किसी तंत्र-मंत्र या झाड़-फूंक का हिस्सा है, लेकिन जब असल वजह सामने आती है, तो सब हैरान रह जाते हैं.

दरअसल, यह लाल बोतलें किसी टोने-टोटके का हिस्सा नहीं, बल्कि आवारा कुत्तों को भगाने का उपाय हैं. लोगों का मानना है कि लाल रंग कुत्तों की आंखों में परेशानी पैदा करता है, जिससे वे उस जगह से दूर रहते हैं. इसी मान्यता के चलते शहर के कई लोगों ने अपने घरों और दुकानों के बाहर लाल बोतलें लटका दी हैं.
आम आदमी से लेकर अफसर तक कर रहे ये टोटका
स्थानीय लोगों का दावा है कि इस उपाय से कुछ हद तक कुत्तों से राहत भी मिली है. जैसे-जैसे यह बात फैल रही है, वैसे-वैसे और लोग भी इसे अपनाने लगे हैं. अब यह ‘लाल बोतल टोटका' सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अफसर भी इसे करने लगे हैं.

बताया जा रहा है कि एसडीएम रोहित वर्मा ने भी अपने शासकीय बंगले के बाहर लाल बोतल लटका रखी है. यानी अब यह टोटका आम आदमी से लेकर अफसरों तक फैल चुका है. लोगों का कहना है कि अगर यह उपाय वाकई असरदार है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं. वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ अंधविश्वास बता रहे हैं. फिलहाल सागर में लाल बोतल का यह अनोखा चलन चर्चा का केंद्र बना हुआ है.