विज्ञापन

ऑटो चालक ने ढूंढकर यात्री को लौटाए सीट पर छूटे उसके मोबाइल फोन, दस्तावेज और 7200 कैश!

Auto Driver's Honesty: सागर जिले के एक ऑटो चालक की ईमानदारी ने फिर साबित किया कि ईमानदारी इंसानियत की सबसे बड़ी पूंजी है, जो किसी के चेहरे में मुस्कान ला सकती है. गुरुवार को ऑटो में छूटे कैश और सामान सौंपकर ऑटो चालक पीड़ित के चेहरे पर एक ऐसी ही मुस्कान बिखरने में सफल हुआ.

ऑटो चालक ने ढूंढकर यात्री को लौटाए सीट पर छूटे उसके मोबाइल फोन, दस्तावेज और 7200 कैश!
AUTO DRIVER JAIRAM RAJAK RETURNED WALLET WITH 7200 CASH TO VICTIM

Auto Driver: सागर जिले में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो की सीट पर छूटे एक पीड़ित का मोबाइल फोन, एटीम कार्ड, डाक्युमेंट्स और 7200 रुपए कैश उसको लौटा दिया. ऑटो चालक ने ऑटो चलाकर पीड़ित के घर पहुंचा और उसका सामान उसे सौंपा तो पीड़ित की आंखें भर आईं और ऑटो चालक को गले लगा लिया.

सागर जिले के एक ऑटो चालक की ईमानदारी ने फिर साबित किया कि ईमानदारी इंसानियत की सबसे बड़ी पूंजी है, जो किसी के चेहरे में मुस्कान ला सकती है. गुरुवार को ऑटो में छूटे कैश और सामान सौंपकर ऑटो चालक पीड़ित के चेहरे पर एक ऐसी ही मुस्कान बिखरने में सफल हुआ.

ये भी पढ़ें-हाईवे पर हाथ-पैर से बंधी मिली युवती, रेप के बाद फेंकने की आशंका, 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ FIR

ऑटो की सीट पर मिले पर्स में मिला 7200 कैश, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड 

रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो चालक जयराम कटरा मस्जिद से सरकारी बस स्टैंड पर उतरे अरुण पाराशर नामक यात्री को छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था तो अचानक उसकी नजर ऑटो की सीट पर गई और पाया कि सीट पर एक पर्स, मोबाइल और जरूरी कागजात पड़े गए थे. पर्स में 7200 रुपए नकद, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड भी थे.

करीब 3 घंटे तक तलाशने के बाद ऑटो चालक ने पीड़ित को उसका धन लौटाया

ऑटो चालक जयराम रजक को समझते देर नहीं लगी. उसने वाहन में मिला सारा सामान को लेकर सवारी की तलाश शुरू कर दी और करीब 3 घंटे तक खोजबीन के बाद भी उसने को उसका धन लौटा दिया. ऑटो चालक जयराम रजक की ईमानदारी की खबर जहां-जहां पहुंची, सब ईमानदारी की खूब तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-"दिलदारों में दिलदार मोहन जीजा जी हमार”, 'मामा' के बाद MP में लोकप्रिय हो रहे 'जीजा' सीएम मोहन

ऑटो चालक कटरा मस्जिद से सरकारी बस स्टैंड पर उतरे यात्री को छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था,तभी अचानक उसकी नजर ऑटो की सीट पर गई, जहां पीड़ित का पर्स, मोबाइल और जरूरी कागजात पड़ा मिला. पर्स में 7200 रुपए नकद, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड भी था.

ये भी पढ़ें-प्लेटफार्म पर गिरे पति-पत्नी, जान पर खेलकर RPF जवान ने बचाई जान, वायरल हो रहा हैरतअंगेज वीडियो

गोपालगंज थाने पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित को सौंपा उसका खोया सामान

ऑटो चालक यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने ऑटो चालक जयराम रजक की ईमानदारी की दाद देते हुए कहा कि पीड़ित अरुण पाराशर को उसके ऑटो में छूटे मोबाइल फोन, डाक्यूमेंट्स, नकद पैसे गोपालगंज थाने पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में लौटाया. अपना खोया सामान वापस पाकर पीड़ित के मायूस चेहरे पर खुशी लौट आई.

जिले के ऑटो चालक पप्पू अहिरवार ने एक महिला का लौटाया था गहनों से भरा बैग

किराए का ऑटो चलाकर अपने परिवार को भरण-पोषण करने वाले ऑटो चालक जयराम रजक की ईमानदारी की चर्चा करते हुए ऑटो यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने बताया कि इससे पहले भी कई ऑटो चालक ऑटो में छूटा कीमती सामान यात्रियों को वापस कर चुके हैं. हाल ही में ऑटो चालक पप्पू अहिरवार ने एक महिला का गहनों से भरा बैग लौटाया था.

ये भी पढ़ें-No Door House: छत्तीसगढ़ में है एक ऐसी बस्ती, जहां लोगों को चोरों का डर नहीं, घरों में नहीं लगाते हैं दरवाजा!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close