सागर जिले के बीना के खिमलासा भाजपा मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह राजपूत के भतीजे प्रमोद राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. सभी आरोपी सागर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, घटना वाली रात नरयावली से ग्राम गुनगी आई एक बारात में शामिल होने आए थे.
पुलिस के अनुसार, प्रेम नट (19), नरेश नट (19) और उनके दो नाबालिग साथी बसाहरी टांडा क्षेत्र में शराब पी रहे थे. इस दौरान प्रमोद राजपूत से उनका विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर प्रेम नट ने करीब 30 सेंटीमीटर लंबा दांतेदार चाकू निकालकर प्रमोद के सीने में वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वारदात के बाद आरोपी फरार होने के बजाय बारात में शराब पीते रहे और नाच-गाना करते रहे. इसके बाद गांव में जाकर छिप गए, जबकि पुलिस करीब 24 घंटे तक उनकी तलाश में जुटी रही.
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
मृतक भाजपा नेता का भतीजा था, ऐसे में पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. खिमलासा थाना पुलिस के साथ भानगढ़, आगासौद और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी. सघन घेराबंदी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू की है. शुरुआती पूछताछ में शराब को लेकर हुए विवाद की बात सामने आई है.
पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'