विज्ञापन

'रोड ठेकेदार कोई भी हो, ऐसी ही मौत होगी...', सड़क निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने की ठेकेदार की हत्या, इलाके में अलर्ट

Naxalites killed contractor: सड़क निर्माण स्थल पर JCB के पास सिविल कपड़ों में पहुंचे नक्सलियों ने वहां मौजूद मुंशी को दबोचकर जंगल की ओर ले गए. सूचना मिलने पर ठेकेदार इम्तियाज अली भी मुंशी को बचाने उसी दिशा में पहुंचे, जहां नक्सलियों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

'रोड ठेकेदार कोई भी हो, ऐसी ही मौत होगी...', सड़क निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने की ठेकेदार की हत्या, इलाके में अलर्ट

Naxalites killed contractor Bijapur: बीजापुर के अंदुरुनी इलाकों में सड़क निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ने के बीच नक्सलियों की बौखलाहट एक बार फिर हिंसा में बदल गई है. पामेड़ थाना क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत बन रही ग्रामीण सड़क का विरोध करते हुए नक्सलियों ने नारायणपुर के धौड़ाई निवासी और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले जेसीबी ठेकेदार इम्तियाज अली की बेरहमी से हत्या कर दी.

मौके से मिला धमकी भरा पर्चा

नक्सली शव को निर्माणाधीन सड़क पर फेंककर फरार हो गए. मौके पर मिला पर्चा उनकी धमकी और दहशत फैलाने की कोशिश को साफ दिखाता है, जिस पर लिखा था- 'रोड ठेकेदार कोई भी हो, सोचे... ऐसी ही मौत होगी.” इस वारदात की जिम्मेदारी पामेड़ एरिया कमेटी ने ली है.

Latest and Breaking News on NDTV

नक्सलियों ने की JCB ठेकेदार की बेरहमी से हत्या 

पिछले एक साल में सुरक्षा बलों द्वारा अबूझमाड़ सहित कई नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में लगातार किए गए ऑपरेशनों से नक्सलियों की पकड़ कमजोर हुई है. टॉप नक्सली मांडवी हिड़मा समेत कई बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है. सरकार द्वारा फॉरवर्ड बेस कैंप स्थापित कर सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं ग्रामीणों तक पहुँचाई जा रही हैं, जिसे लेकर नक्सली लगातार विरोध और भय का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार घटना शुक्रवार शाम की है. सड़क निर्माण स्थल पर जेसीबी के पास सिविल कपड़ों में पहुंचे नक्सलियों ने वहां मौजूद मुंशी को दबोचकर जंगल की ओर ले गए. सूचना मिलने पर ठेकेदार इम्तियाज अली भी मुंशी को बचाने उसी दिशा में पहुंचे, जहां नक्सली पहले से पूछताछ कर रहे थे. ठेकेदार को देखते ही नक्सलियों ने उन्हें भी पकड़ लिया और बुरी तरह पीट-पीटकर नृशंस तरीके से मौत के घाट उतार दिया. बाद में मुंशी को छोड़ दिया गया, जो जंगलों के रास्ते देर रात इरापल्ली कैंप पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी जवानों को दी.

इलाके में सर्च अभियान तेज

स्थानीय पुलिस व सुरक्षा बलों ने घटना के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण से ग्रामीण इलाकों में संपर्क बढ़ रहा है, जिससे नक्सलियों की पकड़ कमजोर होती जा रही है. यही दबाव नक्सलियों को इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए मजबूर कर रहा है.

सुरक्षा बलों ने आश्वस्त किया है कि विकास कार्य बाधित नहीं होने दिए जाएंगे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों का 31वीं किस्त का इंतजार खत्म! CM मोहन 9 दिसंबर को छतरपुर से 1500 रुपये करेंगे ट्रांसफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close