
मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ देर-रात कुएं में कूद कर जान दे दी. तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. आखिर क्यों महिला ने अपने बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया. सूचना मिलने के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया है. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
कल शाम मायके से लौटी थी महिला
मामला सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र के भगवानगंज का बताया जा रहा है. जहां पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि हेमलता पटेल और उसके दो बच्चे स्नेहा (7) और चिराग (5) का शव कुएं में पड़ा मिला है. जिसके बाद रात को पुलिस वहां पहुंची और तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला. घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : शिवपुरी : आसमान से खेत में गिरा भारी भरकम रहस्यमय गोला, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
परिजनों का दामाद पर हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलने पर मृतिका की मां ने अपने दामाद दीपक पर तीनों की हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी देते हुए मृतक महिला की मां ने बताया कि कल ही मायके घुघर गांव से दीपक मृतक हेमलता और बच्चों को जबरन लेकर गया था. हमारी बेटी को दीपक ने जान से मारा है. कल वह शाम 4:30 बजे घर लेने आया था. इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी. दीपक ने दो बार चलने का बोला था. साथ ही पैसों की मांग की थी. हमारी बेटी को इसी ने जान से मारा है.
यह भी पढ़ें : 30 साल तक नहीं ली एक भी छुट्टी, खोले 18 प्राथमिक केंद्र...जानिए ऐसे शिक्षक की पूरी कहानी
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना है कि कल शाम को सूचना मिली थी कि अप्सरा टॉकीज के पीछे बस्ती में एक महिला दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अभी मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस को यह भी मालूम चला है कि पति शराब पीता था. ऐसे में एक कारण यह भी हो सकता है. फिलहाल तथ्यों की जांच की जा रही है. महिला कल पति और बच्चों के साथ मायके से लौटकर ससुराल आई थी जिसके बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.